Shamli: अजय मिश्रा टेनी के के बयान पर राकेश टिकैत का जवाबी तंज, कहा- 'वह बड़े लोग, हम किसान'
उत्तर प्रदेश के शामली पहुंचे राकेश टिकैत ने बीजेपी नेता अजय मिश्रा टेनी के बयान पर जवाब देते हुए तंज किया कि वे लोग बड़े आदमी हैं और हम किसान हैं, खेत में काम करते हैं.
![Shamli: अजय मिश्रा टेनी के के बयान पर राकेश टिकैत का जवाबी तंज, कहा- 'वह बड़े लोग, हम किसान' shamli bhartiya kisan union leader rakesh tikait takes a dig at ajay mishra teni ann Shamli: अजय मिश्रा टेनी के के बयान पर राकेश टिकैत का जवाबी तंज, कहा- 'वह बड़े लोग, हम किसान'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/8919141b30a428e3081d87cd853b80a31661347875584369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: शामली (Shamli) जनपद में नेशनल हाईवे (National Highway) में जमीन के मुआवजे को लेकर करीब 22 गांव के लोगों ने आज एक महापंचायत का आयोजन किया जिसमें भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी (BJP) नेता अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) को बड़ा आदमी बताया तो वही बीजेपी सरकार पर जमकर हल्ला बोला है. उन्होंने कहा कि जमीन का मुआवजा गांव के अनुसार अलग-अलग है सरकार उस हिसाब से नहीं दे रही है.
जमीन के लिए कम मुआवजा दे रही है सरकार - टिकैत
जनपद के आसपास नेशनल हाईवे के मार्ग को बनाने को लेकर किसानों की जमीन का भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है, मुआवजे को लेकर आज पंचायत का आयोजन किया गया था जिसमें आम किसान परिवार के लोगों के साथ ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार हाईवे को लेकर ली जा रही जमीन का सही मुआवजा नहीं दे रही है. जमीन की कीमत ज्यादा है और उसका मुआवजा कम दिया जा रहा है.
UP News: लखनऊ जेल से पेशी के लिए आया बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार, ऐसे दिया पुलिसकर्मियों को चकमा
अजय मिश्रा टेनी पर टिकैत का यह तंज
बीजेपी नेता अजय मिश्रा टेनी द्वारा 'दो कौड़ी के इंसान' कहने के मामले में बीजेपी पर तंज कसते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि वह बड़े लोग हैं और हम किसान हैं, खेत में काम करते हैं, मिट्टी से जुड़े हुए लोग हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जो हाल किसानों का है वही हाल दलितों का है बीजेपी सरकार के लोग दलित समाज के लोगों को अपने हाथों में झंडे के नहीं देते हैं और हमारे हाथ मिट्टी से सने हुए होते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की पंचायत के दौरान राजनेता जमीन से जुड़े हुए थे जो किसानों की बात मानते थे और आज के नेता बड़े जालसाज हैं जो संविधान और देश के कानून को भी नहीं मानते हैं वही आज के नेता पूजा करते हैं लेकिन बलि देते हैं.
ये भी पढ़ें -
Sultanpur: युवक का अपहरण कर मांगी 4 लाख की फिरौती, पुलिस ने महिला समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)