(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shamli: पानीपत-खटीमा मार्ग पर कल राकेश टिकैत करेंगे महापंचायत, बड़ी संख्या में जुट सकते हैं किसान
भारतीय किसान यूनियन कल पानीपत-खटीमा मार्ग पर महापंचायत बुलाने जा रही है. यह महापंचायत किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में आयोजित कराई जाएगी. इसमें बड़ी संख्या में किसान जुटेंगे.
UP News: भारतीय किसान यूनियन (Bharat Kisan Union) मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल के सामने पानीपत (Panipat) खटीमा मार्ग को जाम करेगी और किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के नेतृत्व में सड़क पर ही एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद के किसान मौजूद रहेंगे अगर मंगलवार को भी बकाया गन्ना भुगतान को लेकर समाधान नहीं होता है तो एक बड़ी रणनीति तैयार की जाएगी. शामली (Shamli) और मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से बड़ी तादाद में किसानों के आने की भी संभावना है.
13 सितंबर को शामली में चक्का जाम करेंगे टिकैत
भारतीय किसान यूनियन ने अपनी मांगों के समर्थन में शामली जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले करीब एक सप्ताह से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन चल रहा है. राकेश टिकैत ने आह्वान किया था कि यदि प्रशासन से उनकी बातचीत विफल हो जाती है और उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वह आगामी 13 सितंबर को शामली में चक्का जाम करेंगे. इसी बात को लेकर कल मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राज मार्ग पर जाम लगाया जाएगा तथा मार्ग के ऊपर पंचायत आयोजित की जाएगी.
Mau News: ओपी राजभर का आरोप, कहा- सपा के इशारे पर मेरी पार्टी को तोड़ा जा रहा
सरकार कॉर्पोरेट का गुलाम बन गई है - कपिल खाटियान
भारतीय किसान यूनियन के नेता जिला अध्यक्ष कपिल ख़ाटियान ने बताया कि सरकार और प्रशासनिक अधिकारी कॉर्पोरेट जगत के गुलाम बन गए हैं तथा किसानों की बात नहीं मानी जा रही है, इसलिए कल किसान कलेक्ट्रेट के सामने स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंचायत आयोजित करेंगे.यह पंचायत सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक की जाएगी.
ये भी पढ़ें -