Shamli News: शामली में 6 अवैध कालोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, राजस्व विभाग की जमीन से हटाया अतिक्रमण
Shamli News: यूपी के शामली में 6 अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. राजस्व विभाग की भूमि पर अवैध तरीके से प्लॉटिंग कर रखी थी जिसको लेकर कई बार एमडीए द्वारा नोटिस भी दिया गया था.
Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली में उस समय खलबली मच गई जब MDA का बुलडोजर पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों और पुलिस बल के साथ शहर में अवैध कालोनियों को गिराने के लिए निकल पड़ा. टीम ने शहर के मोहल्ला रेलपार पुराने पुलिस ऑफिस के पीछे की महालका रोड पर बनी अवैध कॉलोनी को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई को देखकर स्थानीय प्लॉट धारकों में भी हड़कंप मच गया.
अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर
ये पूरा मामला जनपद शामली का है जहां पर गुरुवार को 6 अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. राजस्व विभाग की भूमि पर अवैध तरीके से प्लॉटिंग कर रखी थी जिसको लेकर के कई बार एमडीए द्वारा नोटिस भी दिया गया था, लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. विकास प्राधिकरण के जेई राजीव त्यागी ने बताया कि शामली जिले में अवैध कालोनियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. शीघ्र ही अन्य अवैध कालोनियों पर भी बुलडोजर गरजेगा. ये जमीन राजस्व विभाग की है जो एसपी ऑफिस के पास हैं.