शामली: कोरोना की दूसरी लहर में कई लोगों ने अपनी गंवाई है. शामली जिले में एक गांव ऐसा भी है जहां करीब रोजाना एक शख्स की मौत हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 2 महीनों में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में अधिकतर 20 साल से लेकर 60 साल तक के लोग शामिल हैं. गांव में ग्राम प्रधान और अधिकारियों ने सैनिटाइज भी कराया लेकिन बीमारी और मौत का आंकड़ा नहीं थम रहा है. गांव में सन्नाटा छाया हुआ है ग्रामीण दहशत में हैं. कुछ लोगों के घर पर तो आर्थिक संकट भी मंडराने लगा है. 


दहशत में हैं लोग 
मामला शामली जिले के आदर्श मंडी क्षेत्र के सिलावर गांव का है, जहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 60 पार कर चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि 2 महीने के अंदर लगभग गांव में 20 साल से लेकर 60 साल तक की उम्र के लोगों की मौत हुई है. ग्रामीण दहशत में है और उनका कहना है कि लगातार हो रही मौतों से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. 


कोरोना से हुई हैं अधिकतर मौतें 
सिलावर गांव के लोगों का कहना है कि अधिकतर मौतें कोविड-19 से हुई हैं जबकि कुछ लोगों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से भी हुई है. गांव में सैनिटाइजेशन के साथ-साथ किया टेस्टिंग भी की जा रही है लेकिन मौंतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.  ग्रामीणों का कहना है कि दो बार तो ऐसा हुआ है कि एक-एक दिन में पांच-पांच मौतें भी हुई हैं. 


अधिकारी दिख रहे हैं लापरवाह 
एक तरफ जहां रोजाना गांव से लेकर शहर तक लोगों की मौतें हो रही हैं. वहीं, अधिकारी लापरवाही दिखाते हुए मौतों के आंकड़ों को छिपाते नजर आ रहे हैं और कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर रहे हैं. लोगों का तो यहां तक कहना है कि गांव में लगातार मौतें हो रही हैं और प्रशासन पूरी तरह से मौन साधे हुए बैठा है. 


ये भी पढ़ें: 


कोरोना ने दिया दर्द, मां की मौत के बाद अनाथ हुए चार मासूम...इतने बुरे हालात में भी नहीं टूटा इन बच्चों का हौसला, पढ़ें खबर