Shamli Crime News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दो लापता बच्चों के शव मिलने से हडकंप मच गया है. जानकारी के अनुसार शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव हिंड से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए दो मासूम बच्चों के शव बुधवार को गांव के बाहर ईंट भट्टे के खदान में पड़े मिले हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवायाहै. शामली एसएसपी ने इस मामले की जांच के लिए कई टीमों को लगाया है. एसएसपी ने जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की बात कही है.


बता दें कि शामली के थानाभवन क्षेत्र के हिंड गांव से सोमवार की शाम अब्दुल खालिक पुत्र आजीब उम्र 6 साल और विशु पुत्र रोहतास उम्र 7 वर्ष अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे. ग्रामीणों ने बच्चों की खोजबीन की थी लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने के कारण पुलिस को जानकारी देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी. पुलिस ने मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था. आज बुधवार की सुबह गांव के बाहर ही भट्टे के लिए मिट्टी की खुदाई करने वाले स्थान पर दोनों बच्चों के शव पानी के गड्ढे के पास मिले हैं. सुबह जब खुदाई करने वाले मजदूर मौके पर पहुंचे तो उन्हें दोनों शव दिखाई दिए. मजदूरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. वहीं ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जुट गई.


बच्चों की मौत से गांव में कोहराम
पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की कोशिश की तो बच्चों के शव देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों को पकड़ने को लेकर पुलिस के साथ धक्का मुक्की की. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. परिजनों के अनुसार अब्दुल खालिक एमजी पब्लिक स्कूल में यूकेजी में पढ़ाई करता था. वहीं उसका पड़ोसी विशु सरकारी स्कूल में प्रथम क्लास का छात्र था. दोनों बच्चों की मौत की खबर से गांव में कोहराम मचा हुआ है.


विधायक ने पीड़ित परिवार को दी सांत्वना 
वहीं घटना का सूचना पाकर स्थानीय रालोद विधायक अशरफ अली खान भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस से घटना के खुलासे की मांग की. विधायक ने घटना पर दुख जताते हुए परिजनों को सांत्वना दी. पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया है. पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक झा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमें सूचना मिली थी कि थानाभवन क्षेत्र से दो बच्चे गायब हो गए थे वो नहीं मिले तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उन्हें ढूंढने का प्रयास किया. आज सुबह दोनों बच्चों के शव मिलने की सूचना मिली, तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शवों के पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव की वोटिंग से पहले बीजेपी पर बरसे अखिलेश, सुधाकर सिंह की ऐतिहासिक जीत का किया दावा