Shamli News: बीवी के महंगे शौक पूरी करने के लिए ट्रेनों में करता था मोबाइल चोरी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
UP News: यूपी के शामली रेलमार्ग पर ट्रेनों में यात्रियों से मोबाइल चोरी करने वाले युवक को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
UP Latest News: उत्तर प्रदेश के दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग (Shamli Railway) पर चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले युवक को रेलवे पुलिस ने धर दबोचा. पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि चोर अपनी बीवी के खर्चे पूरे करने के लिए ही मोबाइल चोरी किया करता था. चोर के पास से चोरी किये गए 4 मोबाइल भी बरामद हुए हैं.
दिल्ली-सहारनपुर (Delhi-Saharanpur) वाया शामली रेलमार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में भीड़भाड़ का लाभ उठाकर यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले एक चोर को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जीआरपी इंस्पेक्टर बड़ौत चतुर सिंह द्वारा लगातार मिल रही चोरियों की शिकायत को लेकर टीम गठित की थी. बड़ौत रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान इस चोर को आखिरकार पकड़ लिया गया. शातिर चोर तालीम पुत्र मोमिन, भडल थाना दोघट का रहने वाला है. पकड़े गए चोर के पास से 25000 रुपए कीमत का एक और 45000 रुपये कीमत के अन्य तीन मोबाइल भी बरामद हुए हैं.
पूछताछ के बाद जीआरपी इंस्पेक्टर चतुर सिंह ने बताया कि इसकी 2 माह पहले ही शादी हुई थी. यह एक ईंट भट्टे पर कार्य करता है. अपनी बीवी के महंगे शौक पूरे करने के लिए इसने यह चोरी का रास्ता अपनाया. ट्रेनों में भीड़ भाड़ का लाभ उठाकर यह यात्रियों के मोबाइल चोरी किया करता था. इसके पास से चोरी किए गए चार मोबाइल बरामद हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: