(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shamli News: फाइनेंस कर्मचारी से तमंचे के बल पर लूट, एनकाउंटर में पुलिस ने 2 बदमाशों को पकड़ा
Shamli Police: एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान जब दो आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी और पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए फायरिंग कर दी,
Shamli News: शामली (Shamli) में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने पर घायल हो गए, दोनों बदमाशों ने तमंचे के बल पर 6 फरवरी को फाइनेंस कर्मी सुनील कुमार से 59 हजार रुपए लूट लिए थे, जिसके बाद दोनों बदमाश फरार चल रहे थे. बदमाश सुमित झिंझाना और बदमाश प्रमोद मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं.
मुठभेड़ के बाद बदमाश घायल हो गए, जिसके बाद घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा बदमाशों से घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, दो तमंचे और 3 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस और लूटा हुआ सैमसंग टैब और लूट के 25 हजार रुपये बरामद हुए हैं. साथ ही अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के करोड़ी मोड़ का है, 6 फरवरी को ग्राम भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सुनील कुमार से तीन अज्ञात बदमाशों ने 59 हजार रुपए लूट लिए थे,जिसके बाद तीन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. चेकिंग के दौरान थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश सुमित और प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मुठभेड़ में घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया है. मुठभेड़ में एक कांस्टेबल राहुल थाना आदर्श मंडी भी घायल हुआ है.
एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में किरोड़ी रोड़ पर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है. दो आरोपियों को जब रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने गोली चलाई और पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए फायरिंग कर दी, जिसमें दो बदमाश घायल हुए हैं. इसमें हमारे मुख्य आरक्षी राहुल सिंह के भी मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है. 6 फरवरी की सुबह भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट से इन्होंने लूट की घटना कारित की थी. पुलिस ने बदमाशों से सैमसंग का टैब और 25 हजार रुपए बरामदगी कर लिए और इनके पास से दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की बरामदगी भी की गई है, इसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-