Shamli News: शामली में DM से मिलने पहुंचा किसान, कहा- 'साहब मुझे जिंदा कर दो', चौंकाने वाला है मामला
Shamli DM: शामली डीएम जसजीत कौर का कहना है कि किसान को लेखपाल द्वारा कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है. इसकी जांच कराकर कागजों में उसे जिंदा कराया जाएगा. साथ ही चांच के आदेश दिए गए हैं.
Shamli News: शामली (Shamli) में एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, चकबंदी विभाग ने किसान जयपाल को मृत घोषित कर दिया और उसकी विरासत किसी दूसरे व्यक्ति के नाम कर दी. वहीं जिस व्यक्ति के नाम उसकी विरासत की गई है, उसने उस जमीन को बेच दिया. इधर, पीड़ित किसान कई महीनों से दर-दर की ठोकरें खा रहा है, क्योंकि उसको चकबंदी विभाग ने कागजों में मृत घोषित कर दिया है. कुडाना के रहने वाले किसान जयपाल सिंह ने डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम को कहा कि मैं जिंदा हूं, मुझे जीवित कर दो.
दरअसल, यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना का है. गांव कुडाना निवासी बुजुर्ग किसान जयपाल सिंह मलिक कलेक्ट्रेट पहुंचा और डीएम से मिलकर कहा कि मैं जिंदा हूं, मुझे जीवित कर दो. किसान जयपाल सिंह का आरोप है कि उसकी गांव स्थित जमीन को चकबंदी विभाग के लेखपाल और सहायक चकबंदी अधिकारी ने रिश्वत लेकर उसे मृत दर्शाकर फर्जी विरासत के आधार पर उस जमीन को ग्रामीण सुभाष के नाम कर दिया.
किसाम ने डीएम से की मुलाकात
किसान जयापाल ने आगे बताया कि मेरी जमीन को सुभाष ने अपने नाम पर होते ही किसी अन्य व्यक्ति को जमीन बेच दी. अब किसान के पास ना तो जमीन है और ना ही वह चकबंदी विभाग के कागजों में जिंदा ही है. वह महीनों तक चकबंदी विभाग और अन्य दफ्तरों के चक्कर काट काट कर काफी परेशान हो चुका है. शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर. किसान ने डीएम शामली जसजीत कौर से मुलाकात की और उनको एक प्रार्थना पत्र दिया, साथ ही खुद को जिंदा करने की गुहार लगाई.
शामली डीएम जसजीत कौर का कहना है कि कुडाना से एक किसान मेरे पास आए हैं, जिन्होंने एक पत्र दिया है. किसान को लेखपाल द्वारा कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है. इसकी जांच कराकर कागजों में उसे जिंदा कराया जाएगा. वह एक ही नाम दो दो व्यक्ति हो जाने के कारण यह गलती हुई है. इस गलती को सुधारने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जल्दी इनको कागजों में जिंदा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-