UP Latest News: उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) की जिला कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के दो विधायकों के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने पहुंचकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी बकाया गन्ना भुगतान, आवारा पशुओं के समाधान और विद्युत विभाग की मनमानी के विरोध में शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. इस संबंध में प्रदर्शनकारियों द्वारा एक ज्ञापन संबंधित अधिकारी को भी सौंपा गया.


शामली में राष्ट्रीय लोकदल के सदर विधायक प्रसन्न चौधरी और थानाभवन से विधायक अशरफ अली के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया.


जानें राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने क्या कहा?


राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों का कहना था कि शामली जिले में किसानों का बड़ी संख्या में गन्ना भुगतान बकाया है, जिसकी सरकार भुगतान नहीं कर रही है. साथ ही शामली जिले में आवारा पशु किसानों की फसलें नष्ट कर रहे हैं. यही नहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों पर भी उन्होंने मनमानी करने के आरोप लगाए.


विधायकों का कहना था कि जब सरकार गन्ने का भुगतान ही नहीं कर रही है, तो किसानों के बकाया होने पर कनेक्शन क्यों काटे जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दो वर्षों से मिलिट्री की भर्ती ना होने के कारण बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवा बेरोजगार हैं और बकाया भुगतान ना होने के कारण किसानों में निराशा है. यदि इन समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो, राष्ट्रीय लोकदल एक बड़ा जन आंदोलन करेगा. इस संबंध में एक ज्ञापन संबंधित अधिकारी को भी सौंपा गया.


इसे भी पढ़ें:


Azam Khan को SC में नहीं मिली राहत, कोर्ट ने जमानत पर फैसला रखा सुरक्षित


Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर आया सपा सांसद एसटी हसन का बयान, कहा- जो काम मुगलों ने किया...