Shamli: उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के सिटी बिजली घर के ऑफिस खेड़ी करमु में शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई है. आग लगने के बाद जहां चंद ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया है. आग में लगभग विद्युत विभाग का रिकॉर्ड जलकर राख हो गया है तो विद्युत विभाग को लाखों रुपए कीमत के समान का नुकसान भी हुआ है.


शामली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी करमु स्थित सिटी बिजली घर का मुख्यालय विद्युत विभाग का ऑफिस है. जहां पर तड़के करीब 3:30 बजे के बाद शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग ने चंद ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया जिसमें ऑफिस में अंदर रखे कंप्यूटर अन्य सामान, सभी दस्तावेज जलकर राख हो गए.




सूचना मिलते ही जहां विद्युत विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहीं फायर ब्रिगेड में घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.


विद्युत विभाग के अधिकारियों की मानें तो खेड़ी करमू ऑफिस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है और आग में सभी सामान जलकर राख हो गया है.


इस मामले में विद्युत विभाग के एक्शन ब्रह्मपाल का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से बिजली घर के ऑफिस में आग लगी है और आग इतनी भयानक थी कि ऑफिस में रखा सारा रिकॉर्ड जलकर राख हो गया तो वहीं ऑफिस में रखा लाखों का अन्य सामान भी जलकर स्वाहा हो गया. दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है.


इसे भी पढ़ें:


Auraiya News: औरैया नवोदय की वायरल चिट्ठी का स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया सच, कहा- अब ऐसा नहीं होता


Unnao News: अपनी बदहाली पर रो रहा है उन्नाव का जिला महिला अस्पताल, महीने भर से खराब पड़ी है खून जांचने की मशीन