UP News: शामली (Shamli) जिले में एसडीएम विशु राजा के नेतृत्व में प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान भगतजी स्वीट्स (Bhagatji Sweets) पर एक बार फिर खाद्य विभाग (Food Department) ने छापा मारा है. एक दिन पहले ही जीएसटी कमिश्नर मनोज विश्वकर्मा ने भी टैक्स चोरी (Tax Evasion) के मामले में छापा मारा था. शहर के मिठाई दुकानदारों में इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है. 


जांच के लिए आगरा भेजा जाएगा सैंपल


शामली सदर एसडीएम विशु राजा के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने दीपावली के त्योहार को देखते हुए भगतजी स्वीट पर छापा मारकर सैंपल लिए. खाद्य विभाग की टीम ने रसगुल्ले सहित कई मिठाइयों को सील किया. भगतजी स्वीट्स से मिठाइयों और घी के सैंपल लिए गए हैं. जांच के लिए उनको आगरा भेजा गया. अगर सैंपल में कोई गड़बड़ी आती है तो भगतजी स्वीट्स के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा. 


जीएसटी चोरी मामले में भी हुई थी कार्रवाई


एक दिन पहले भी जीएसटी कमिश्नर की टीम द्वारा जीएसटी चोरी करने के मामले में छापेमारी की गई थी जिसमें भगतजी स्वीट्स के मालिक द्वारा सामानों का बिल नहीं दिया गया. बताया जा रहा है कि वे कई सालों से जीएसटी की चोरी कर रहे थे. जीएसटी कमिश्नर की जांच में भगतजी स्वीट्स मालिक दोषी पाए गए जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. फ़ूड स्पेक्टर शामली एसबी सिंह ने बताया कि अभी यहां से हमने पांच सैंपल लिए हैं. छेने के रसगुल्ले के तीन सैंपल लिए हैं. दही और पनीर का एक-एक सैंपल लिया है. जांच टीम को दुकान से एक केमिकल भी मिला है.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर बोले- 'कौन ऐसा नेता होगा जो मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता हो'