कोरोना का नया वेरिएंट दुनियाभर में दहशत का सबब बन रहा है. डब्लूएचओ की चेतावनी के बाद दुनिया के तमाम देशों ने ना सिर्फ सख्ती बढ़ा दी है बल्कि कई तरह के प्रतिबंध फिर से लागू कर दिए गए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इसी के मद्देनजर प्रशासन को अलर्ट मोड पर कर दिया है. यूपी के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी जिलों के सीएमओ को अलर्ट किया गया है. इसे लेकर जिलाधिकारियों की तरफ से भी स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश दिए गए हैं. हर जिले में फ्लाइट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है. साथ ही सभी की कोरोना टेस्टिंग कराई जा रही है.


सभी जिलों के सीएमओ को सख्त निर्देश


दरअसल कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सरकार की तरफ से वक्त रहते तैयारियां की जा रही हैं ताकि संक्रमण को वक्त पर काबू किया जा सके. हालांकि अभी तक उत्तर प्रदेश में नए वेरिएंट के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सरकार एहतियात बरत रही है. हर जिले में विदेश से आने वालों या फिर फ्लाइट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की टेस्टिंग की जा रही है. साथ ही इन सभी लोगों को निर्देशों के मुताबिक होम आइसोलेट भी किया जा रहा है.


विदेश से आने वालों की बनाई जा रही है लिस्ट


इसे लेकर शामली जिले की डीएम जसजीत कौर ने भी सीएमओ को इस मामले में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि जो नया वेरिएंट आया है. उसे लेकर गाइडलाइन जारी हो गई है. हम लोगों ने अपने हेल्थ डिपार्टमेंट को एक्टिवेट कर दिया है. स्टेट सर्विलांस के जरिए 4 लोगों की लिस्ट मिली थी जो इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स के माध्यम से जिले में आए थे. उनकी टेस्टिंग कराई जा रही है. साथ ही उन्हें होम आइसोलेशन के लिए कहा गया है. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो फिर उसके बाद उनका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Bihar News: CM नीतीश के आदेश के बाद जांच में जुटे अधिकारी, कहा- सच्चाई सामने आने तक कुछ भी कहना होगा जल्दबाजी


Punjab Election 2022: पंजाब की कांग्रेस सरकार के लिए गले की हड्डी बना किसानों की कर्ज माफी का वादा?