UP News: शामली जनपद में भी कोरोना (Coronavirus) महामारी को देखते हुए प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. पिछली बार कोरोना में ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद यहां ऑक्सीजन के प्लांट (Oxygen Plant) लगाए गए थे जिसकी जांच की गई है. इसके अलावा अस्पताल में जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं और बेड तैयार किए गए हैं. जिला अस्पताल की सीएमएस अंजू जोधा का कहना है कि शामली में 17 डॉक्टर तैनात हैं. कोविड-19 के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. यहां 24 घंटे सेवा मौजूद है. मरीज को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय अग्रवाल का कहना है कि बहुत से देशों में बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में हमें सावधानी बरतनी चाहिए. मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करना चाहिए. विदेश से आने वाले लोगों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग या कंट्रोल रूम में देनी होगी. आरटीपीसीआर टेस्ट और कोरोना संबंधित दूसरे टेस्ट कराने जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि नया वैरीएंट थोड़ी चिंता बढ़ा रहा है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. हमारे यहां सभी व्यवस्थाएं हैं इसलिए बेड की व्यवस्था की गई है. एक्शन प्लांट बिल्कुल चालू हालात में हैं. जनपद के चारों सीएससी पर ऑक्सीजन व्यवस्था उपलब्ध है लेकिन जनता को भी प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है.
शामली अस्पताल में बनाए गए हैं वेंटिलेटर रूम
संजय अग्रवाल ने कहा कि जनपद में पहली और दूसरी डोज सभी को लग चुकी है. 36 प्रतिशत लोगों को बूस्टर डोज भी लग चुकी है. उन्होंने कहा कि शामली में जिला अस्पताल में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दो वेंटीलेटर रूम बनाए गए हैं जिसमें 10 वेंटिलटर महिलाओं के लिए और 10 वेंटिलेटर पुरुषों के लिए रखे गए हैं. गंभीर हालत में आने वाले मरीजों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और टेस्टिंग भी की जा रही है. अस्पताल में कोविड के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें -