UP News: शामली जिले (Shamli District) से हरियाणा (Haryana) और राजस्थान (Rajasthan) के कांवड़ियों (Kanwariyas) के गुजरने का सिलसिला शुरू हो गया है. कावड़ियों के लिए सीएससी शामली में अलग वार्ड तैयार किया गया है. उपचार के लिए बूथों पर मेडिकल टीम भेजी गई है और जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं.


सीएससी शामली ने तैयार किया छह नया वार्ड


शामली में सावन महीने में कांवड़ियों का आना शुरू हो गया है. कांवड़ियों को किसी तरह की स्वास्थ्य सबंधी समस्या ना हो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है.  सीएससी शामली में छह वार्ड बनाया गया है. स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि यदि किसी कावड़िए को समस्या होगी तो पहले इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया जाएगा. आगे जरूरत पड़ने पर वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा. डॉक्टरों की टीम कांवड़ियों की देखभाल करेगी. कांवड़ियों के लिए मेडिकल किट में एंटी रेबीज, एंटी स्नेक इंजेक्शन, सिर दर्द, पेट दर्द, बुखार, खांसी की दवाई और विटामिन के टैबलेट रखे गए हैं.




UP Lekhpal Exam: यूपी में लेखपाल परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, बदली गई एग्जाम डेट, जारी हुआ ये आदेश


स्थानीय व्यवस्था से संतुष्ट आए कांवड़िए


वहीं, दूसरी ओर हरिद्वार से जल लेकर अपने अपने शिवालयों में जा रहे कांवरियों जब शामली की सीमा में पहुंचे तो उनको शामली जिला प्रशासन की तरफ से अच्छी व्यवस्था देखने को मिली. इनमें से एक हरियाणा के रहने वाले कांवड़िए से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह 14 तारीख को हरिद्वार से जल लेकर चले थे और वहां से पैदल आ रहे हैं. 17 तारीख को वह शामली पहुंचे. हरियाणा के रोहतक के रहने वाले इस कांवड़िए ने बताया कि वह वहां के शिव मंदिर में जल चढ़ाएंगे. वह स्थानीय व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए. 


ये भी पढ़ें -


Supreme Court से जमानत मिलने के बाद भी कम नहीं हो हुई है Azam Khan की मुश्किलें, इन मामलों ने बढ़ा रखा है सर दर्द