UP Election: विधानसभा चुनाव को देखते हुए शामली में राजनीतिक पार्टियों का जनसंपर्क तेज, जानिए- क्या हैं चुनावी वादें?
UP Elections: शामली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने प्रचार के लिए अपनी रणनीति बनानी शुरु कर दी है. शामली विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष के संकेत मिल रहे हैं.
UP Assembly Election 2022: शामली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने प्रचार के लिए अपनी रणनीति बनानी शुरु कर दी है. शामली विधानसभा सीट पर जहां बीजेपी विगत साढ़े चार साल में किए गए विकास कार्यों को लेकर भविष्य में भी सीट पर अपना दावा ठोक रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी लुभावने वादे जिनमें दस लाख लोगों को रोजगार, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा सेवाएं फ्री देने और बेरोजगारों को पांच रूपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने के वादे के साथ चुनाव मैदान में उतर रही है. वहीं, रालोद अपने 2022 के 22 संकल्प पत्र के मुद्दों के साथ चुनावी समर में ताल ठोक रहा है.
शामली विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष के संकेत मिल रहे हैं. यहां बीजेपी से पूर्व विधायक एक बार फिर से विकास कार्यों को लेकर अपना दावा ठोक रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले साढे़ 4 साल में सड़क-बिजली जैसे बुनियादी समस्याओं को दूर कर दिया है. भविष्य में भी बीजेपी उसी रफ्तार से विकास कार्यों को लेकर आगे बढ़ती रहे. शामली से होकर हाईवे गुजर रहे हैं. यह पहली सरकारों में नहीं हुआ है. यह बीजेपी की सरकार में हुआ है. कैराना से पलायन सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा, जिसमें बीजेपी ने कानून व्यवस्था को अच्छा किया है. माताएं-बहने किसी भी वक्त घर से बाहर जा सकती हैं और बीजेपी ने विकास की गंगा बहा रखी है.
आप प्रत्याशी ने कही ये बात
आम आदमी पार्टी के शामली विधानसभा से प्रत्याशी बिजेंद्र मलिक दावा है कि बीजेपी केवल लोगों को हसीन सपने दिखा रही है लेकिन उनकी पार्टी बिजली, पानी, शिक्षा चिकित्सा लोगों को फ्री में उपलब्ध कराएगी. 2022 के चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी यूपी में जीत जाएगी तब एक साल में दस लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. शिक्षा फ्री मिलेगी, स्वास्थ्य फ्री मिलेगा, पानी फ्री मिलेगा. ट्यूबवेल के कनेक्शन फ्री मिलेंगे और बिजली फ्री मिलेगी. तो तमाम वादों को लेकर विजेंद्र मलिक जनसंपर्क कर रहे हैं.
रालोद नेता प्रसन्न चौधरी ने किया ये दावा
प्रदेश में सपा और रालोद गठबंधन करीब-करीब फाइनल हो चुका है. शामली विधानसभा सीट पर रालोद अपना दावा ठोक रहा है. रालोद नेता प्रसन्न चौधरी का कहना है की बीजेपी झूठे वादे कर रही है और बीजेपी कहती है कि कानून व्यवस्था ठीक हो गई है. 25 ट्यूबेल के कनेक्शन चोरी कर लिए गए. आरलडी ने अपने 22 बिंदु के संकल्प पत्र में सभी बुनियादी चीजों को शामिल किया है और यदि भविष्य में वे सत्ता में साझीदार होते हैं तो निश्चित रूप से गरीब, किसान, मजदूर, बेरोजगार, युवा के हित में काम किया जाएगा. रालोद नेता का कहना है कि बीजेपी केवल झूठ की बुनियाद पर दोबारा सत्ता प्राप्त करने का सपना देख रही है. लेकिन अब मतदाता धर्म में रहने वाले नहीं हैं. युवा ज्योति के नेतृत्व में अपना भविष्य बेहतर देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
यूपी के संभल में असदुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान, सपा नेताओं को बताया 'दलाल' और सर्टिफाइड...