UP News: शामली (Shamli) में इंटर कॉलेज (Inter College) में पांच मिनट देरी से पहुंचने पर प्रिंसिपल ने छात्र की पिटाई कर दी जिससे उसके दोनों पैर की हड्डियां टूट गईं. पीड़ित छात्र के पिता ने उसका सरकारी इलाज में प्लास्टर कराया और इसके बाद आदर्श मंडी थाने में प्रिंसिपल सुधीर कुमार राणा  (Sudhir Kumar Rana) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. यह घटना शामिली के मुंडेट गांव की है. 


पीड़ित के पिता ने डीएम को लिखी चिट्ठी


गांव के जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर आरोप है कि उन्होंने देवल नाम के छात्र के देरी से आने पर उसकी डंडों से पिटाई कर दी जिसमें देवल के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गईं. पीड़ित के पिता ने जिलाधिकारी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा है, 'मेरा बेटा आठवीं में पढ़ता है. वह पिछले दिनों काफी बीमार था और उसकी प्लेटलेटस भी डॉक्टर द्वारा कम बताई गई थी. मैंने अपने बेटे का इलाज पानीपत में कराया था. बीमारी से ठीक होने के बाद मैं अपने बेटे को स्कल ले गया. पानीपत के अस्पताल के कागज प्रिंसिपल सुधीर कुमार राणा को दिखाए तो बच्चे को क्लास में बिठा लिया गया. अगले दिन बच्चा पांच मिनट देर से स्कूल पहुंचा तो प्रिंसिपल ने फील्ड में उसे निर्ममता से पीटा. जिससे मेरे बेटे के दोनों पैर के घुटने टूट गए जिसकी शिकायत आदर्श मंडी में दर्ज है.' पिता ने जिलाधिकारी से अपील की है कि उनके बेटे के साथ हुई अमानवीयता के लिए प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. 


Lucknow Hotel Fire: प्रशासन ने सील किया लखनऊ का लेवाना होटल, बिना नक्शा पास कराए बनी थी इमारत


डीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा
उधर, डीएम जसजीत कौर का कहना है कि अभी जनता दर्शन में एक परिवार आया था. उनकी शिकायत है कि जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले उनके बच्चे की प्रिंसिपल ने पिटाई कर दी जिसमें बच्चे की दोनों पैर की हड्डियां टूट गई हैं. इसके लिए एसडीएम और सीओ एडीआईओएस की टीम बनवा रही हूं. जल्द से जल्द जांच कर लेंगे, अगर जांच में प्रिंसिपल दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें -


Sultanpur News: पॉक्सो कोर्ट के जज ने गवाही देने आए सब-इंस्पेक्टर को ही भेजा जेल, जानिए- क्या है पूरा मामला?