UP Assembly Election 2022: शामली जिले की कैराना विधान सभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह के समर्थन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झिझाना कस्बे में एक जनसभा को सम्बोधित करने के लिए पहुंचे. वहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि प्रदेश के सभी विपक्षी एक हो गए हैं लेकिन यूपी में खिलाना तो कमल ही है. इसबार वो अपराधी शामली मुजफ्फरनगर की जेल में नहीं बुंदेलखंड की जेलों में बंद होंगे.
विपक्ष पर बोला हमला
विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव प्रचार को लेकर शामली जनपद की कैराना विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह के समर्थन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामली पहुंचे थे. उन्होंने थाना क्षेत्र के कस्बा झिंझाना में एक सभा को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सबसे पहले उन्होंने लता मंगेशकर को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद, उन्होंने कहा कि यहां मृगांका सिंह नहीं केशव प्रसाद मौर्य कैराना सीट से चुनाव लड़ रहा है.
समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर समाप्तवादी पार्टी होगा-मौर्य
मौर्य ने कहा, आने वाली 10 तारीख को जब चुनाव के नतीजे आएंगे बीजेपी सरकार के लोग शपथ लेंगे तो फिर समाजवादी पार्टी का नाम बदल कर समाप्त वादी पार्टी रखा जाएगा. हमारे यहां के गुंडे मवाली मुजफ्फरनगर और शामली की जेलों में नहीं बुंदेलखंड की जेलों में बंद होंगे. हम किसी को जेल से गुंडागर्दी भी नहीं करने देंगे. पहले भी चुनाव में सपा, बसपा ,कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने गठबंधन किया था लेकिन उस दौरान भी आपने कैराना लोकसभा से प्रदीप चौधरी को जीताकर भेजा था.
विकास और कानून व्यवस्था का पाठ पढ़ाया-मौर्य
मौर्य ने कहा, बीजेपी ने पुलिस का डंडा चलाकर विकास और कानून व्यस्था का पाठ पढ़ाया. अपराधियों के खिलाफ जंग लड़ते रहेंगे. जब आपने कमल खिलाया था तो अयोध्या में राम मंदिर बना था और जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था. जब बीजेपी की सरकार होती है तो हिंदू मुस्लिम सब सुरक्षित होते हैं और जब बीजेपी की सरकार नहीं होगी तब हिंदू-मुस्लिम कोई सुरक्षित नहीं होगा.
भारत माता की जय नहीं बोलने वाले भी बोलेंगे-मौर्य
मौर्य ने कहा, आपके एक एक वोट से कमल खिलेगा. कमल खिलने के साथ-साथ विकास होगा और एक एक विकास कार्य की से गरीब लोगों को घर मिलेगा. 10 मार्च के नतीजे के बाद जिन लोगों को भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलने में दर्द होता था वे लोग भी भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलेंगे.
ये भी पढ़ें: