UP Election 2022: बीजेपी नेता ने PM मोदी, योगी और अमित शाह की तुलना राम, लक्ष्मण, हनुमान से की, जानिए विपक्षी नेताओं को क्या कहा
बीजेपी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि एक तरफ राम की सेना है तो दूसरी तरफ रावण की सेना है. उन्होंने कहा कि मोदी जी राम हैं, योगी जी लक्ष्मण हैं, और अमित शाह हनुमान हैं.
![UP Election 2022: बीजेपी नेता ने PM मोदी, योगी और अमित शाह की तुलना राम, लक्ष्मण, हनुमान से की, जानिए विपक्षी नेताओं को क्या कहा Shamli Kairana Vineet Sharda state convener BJP business cell said Modi is Ram, Yogi is Lakshmana Amit Shah is Hanuman ANN UP Election 2022: बीजेपी नेता ने PM मोदी, योगी और अमित शाह की तुलना राम, लक्ष्मण, हनुमान से की, जानिए विपक्षी नेताओं को क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/20/1597a8d02ef6ece8bb605dc32c6f4bad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: बीजेपी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा शामली में व्यापारियों के साथ मीटिंग करने के लिए पहुंचे थे. जिसमें व्यापारियों से मुलाकात कर जब मीडिया से मुखातिब हुए तो मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ राम की सेना है तो दूसरी तरफ रावण की सेना है. उन्होंने कहा कि मोदी जी राम हैं, योगी जी लक्ष्मण हैं, और अमित शाह हनुमान हैं. उन्होंने कहा कि सपा, कांग्रेस, आरएलडी, बसपा, रावण की सेना है.
कैराना में कमल
बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनीत शारदा कैराना प्रभारी शामली में पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने व्यापारियों के साथ मीटिंग कर मीडिया से बातचीत की. इसमें उन्होंने कहा कि कैराना विधानसभा में कमल खिलने वाला है. पूरे उत्तर प्रदेश में 351 कमल खिलने वाले हैं. उत्तर प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार आने जा रही है और योगी जी दोबारा मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में लूट, हत्या, रंगदारी मांगी जा रही थी.
रामराज्य ला दिया
विनीत ने कहा कि, उत्तर प्रदेश जल रहा था. सपा ने उत्तर प्रदेश को 25 वर्ष पीछे किया. उन्होंने कहा कि जनता अपने श्री राम, लक्ष्मण और हनुमान की ओर देख रही है. राम लक्ष्मण की जोड़ी ने 7 साल पूरे भारत में और 5 साल उत्तर प्रदेश में रामराज्य ला दिया है. आज कैराना का व्यापारी कैराना के अंदर फैक्ट्री खोल सकता है. आतंक बिल्कुल खत्म कर दिया गया है. काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का प्रधानमंत्री मोदी जी ने शिलान्यास किया है.
बता दें कि हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन ने बिजनौर के अंदर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था की केवल मैं अल्लाह से डरता हूं. अमित शाह अखिलेश यादव राहुल गांधी योगी सब मेरे जूती पर हैं. जब इस बारे में हमने बीजेपी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक से पूछा तो उन्होंने कहा कि इनको इतने जूते पड़ेंगे जनता इतने जूते मारेगी.
उन्होंने कहा कि ओवैसी सुधर जाओ, अपने लोगों को सुधार लो. कभी कहते हो 21 साल की उम्र के बाद लड़की आवारा हो जाएगी. 300 वर्ष मुगलों ने तो शासन किया, ढाई सौ वर्ष अंग्रेजों ने किया और 70 वर्ष कांग्रेस ने किया. कांग्रेसी मुगल ये नाजायज औलाद हैं. यह उनकी नाजायज औलाद है.
उन्होंने कहा कि सतयुग चला गया त्रेता चला गया अब कलयुग है. श्री कृष्ण ने कहा था कि मैं जन्म ले रहा हूं. मोदी जी ने श्री राम के रूप में जन्म ले लिया है. योगी जी ने लक्ष्मण के रूप में जन्म ले लिया है और हनुमान के रूप में अमित शाह ने जन्म ले लिया है. श्री राम कि सेना है, मोदी और योगी जी का चुनावी बिगुल बज चुका है. एक तरफ श्री राम की सेना है मोदी योगी की सेना है और दूसरी तरफ बसपा, सपा, रालोद, कांग्रेस की रावण रूपी राक्षस सेना है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)