चौकीदार ने छात्राओं से करवाया मसाज, Video और फोटो वायरल, सामने आई ये तस्वीर
शामली के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें विद्यालय की चौकीदार छात्राओं से मसाज करते हुए दिख रही. वहीं शामली के बीएसए ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है.
Shamli News: शामली में शर्मसार कर देने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.शामली में एक विद्यालय चौकीदार छात्राओं से जहां मसाज कर रहा है. वहीं उनके साथ डांस भी करता नजर आ रहा है. छात्राओं से झाड़ू लगवाने से लेकर अन्य काम भी करवाया जा रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद बीएसए ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है. इस मामले में बीएसए ने चौकीदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने वह संबंधित स्टाफ पर विभागीय कार्रवाई किए जाने की बात कही है.
शामली के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई छात्राएं छात्रावास में ही रहकर करती हैं. ग्रामीण व आसपास के क्षेत्र के लोग अपने बच्चों को वहां पढ़ाई करने के लिए भेजते है. एक वीडियो और कुछ ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिस विद्यालय का चौकीदार छात्राओं से चेहरे पर मसाज करता दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरे वीडियो में वह छात्राएं के बीच हरियाणवी गानों पर ठुमके लगता नजर आ रहा है. हैरानी की बात यह है कि वहां की शिष्या का भी वीडियो में बैठी दिखाई दे रही है.
क्या बोले विद्यालय के पदाधिकारी
कुछ छात्राओं की ऑडियो व दो पत्र भी वायरल हो रही है. जिससे छात्राएं विद्यालय के पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगा रही है.कहा जा रहा है कि छात्राएं से मशीन में अपने कपड़े धुलवाए जा रहे. साथ ही प्रेस भी करवाई जाती है. बच्चों के दूध से मलाई उतार कर उनका भी घी बनाकर खाने की बात भी छात्राएं रिकॉर्डिंग में कर रही है. मामला संज्ञान में आने के बाद बीएसए ने मामले की जांच बिठा दी है. विद्यालय की पदाधिकारी का कहना है कि विद्यालय में एक व्यक्ति चौकीदार है कभी-कभी वह रात में भी विद्यालय में रहता है, मेरे सामने कभी ऐसा नहीं हुआ है.
'वायरल ऑडियो की होगी जांच'
वायरल ऑडियो में छात्र एक शिक्षिका को बता रही है कि चौकीदार भैया कुछ छात्राएं को अपने फोन में अश्लील वीडियो दिखाता है. इसकी शिकायत कुछ छात्राओं ने विद्यालय के पदाधिकारी से की थी. लेकिन इसके बाद भी पदाधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया. मामला बेहद गंभीर है. पहले प्राथमिक स्तर से वह वायरल वीडियो की पुष्टि करवाई जाएगी. इसके बाद विभागीय जांच कराई जाएगी.अभी खंड शिक्षा अधिकारी को जांच दी जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कठोर कार्रवाई होगी.
क्या बोली बीएसए अधिकारी कोमल सांगवान
बीएसए शामली कोमल सांगवान ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया कि मेरी जानकारी में ये वीडियो आई है. मैंने इसके लिए एक जांच समिति गठित की है. खंड शिक्षा अधिकारी शामली और कांधला की ये बेहद ही लापरवाही का और एक निंदनीय कृत्य है. हम इसमें कठोर से कठोर कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं. मेरे तरफ चौकीदार के खिलाफ मामला दर्ज कराने के निर्देश कर दिए गए हैं, जांच भी हो रही है. इस प्रकरण में जो भी कर्मचारी अन्य इसमें शामिल होंगे. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कानपुर में गोलगप्पे पर चली गोली, छत से चलीं गोलियां, दिल दहला देंगी ये तस्वीरें