Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. रविवार को किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भी धरना दे रहे पहलवानों से मुलाकात की और उन्हें अपना समर्थन दिया है. वहीं दूसरी तरफ अब खाप पंचायतें भी पहलवानों के साथ जुड़ने लगी हैं. यूपी के शामली (Shamli) में खाप चौधरी व प्रतिनिधियों ने एक बैठक की, जिसमें पहलवानों को समर्थन देने का एलान किया. इसके साथ ही खाप ने शामली से हजारों की संख्या में लोगों से जंतर-मंतर पहुंचने का भी आह्वान किया है.
दिल्ली में हो रहे पहलवानों के धरना प्रदर्शन को अब खाप का भी समर्थन मिल गया है. शामली में खाप चौधरी व प्रतिनिधियों द्वारा एक बैठक की गई जिसमें पहलवानों को समर्थन करने पर सहमति बनी. इस मीटिंग में सभी ने एक सुर में यह तय किया कि वो दिल्ली के जंतर मंतर पर हो रही खाप पंचायतों को पूरा समर्थन करते हैं और भविष्य में किसी भी प्रकार की होने वाली पंचायतों व आंदोलन में पूरी तरह सहयोग करेंगे. उन्होंने आह्वान किया कि हजारों की संख्या में लोग जंतर-मंतर पहुंचे और पहलवानों का साथ दें.
खाप ने भी किया पहलवानों को समर्थन
शामली में हुई इस बैठक में निरवाल खाप चौधरी व अन्य खाप के प्रतिनिधियों शामिल हुए. जिसके बाद इन सभी ने मिलकर ये तय किया कि वो पहलवानों के आंदोलन को उनका पूरा समर्थन करेंगे. ये लोग जंतर मंतर पर हो रही खाप पंचायत के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं. जिसके बाद वो भी बड़ी संख्या में शामली से लोगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच करेंगे. खाप चौधरी व प्रतिनिधियों ने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर पर आज देश की आन-बान और शान धरना दे रही हैं, जोकि सरासर नहीं होना चाहिए था.
खाप ने साफ कहा कि पहलवानों की मांग है उन्हें जल्द पूरा किया जाए. अगर पहलवानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो बड़ी संख्या में शामिल हुए आसपास के क्षेत्र से नागरिक पहुंचकर प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे और आंदोलन को पूर्ण रूप से सफल कर ही वहां से लौटेंगे.
ये भी पढ़ें- Shaista Parveen: शाइस्ता परवीन घोषित हुई माफिया, पुलिस बोली- साथ रखती है शूटर