Shamli News: मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे और हुई फायरिंग, 23 घायल
झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव ख्वाजपुरा गांव के ग्राम प्रधान नासिर और हासिम एवं इरफान पक्ष में पुराने विवाद को लेकर कहासुनी होने पर विवाद हो गया. दोनों पक्षों में जमकर पथराव, लाठी डंडे और फायरिंग हुई.
Shamli News: शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के यमुना बांध पर स्थित गांव ख्वाजपुरा में दिन निकलते ही मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव, लाठी डंडे और फायरिंग हुई. फायरिंग में 12 खोके बरामद हुए. दोनों पक्षों से एक महिला सहित दो दर्जन लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. दोनों पक्षों का इलाज चल रहा है. वही गांव में शांति बनाये रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात है.
वीडियो वायरल
झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव ख्वाजपुरा गांव के वर्तमान ग्राम प्रधान नासिर और हासिम एवं इरफान पक्ष में पुराने विवाद को लेकर कहासुनी होने पर विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों में जमकर पथराव, लाठी डंडे और फायरिंग हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसके बाद गांव में अफरा तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने गांव में शांति व्यवस्था बनाया.
मुकदमा दर्ज
झगड़े में घायल लगभग दो दर्जन लोगों को उपचार के लिए झिंझाना अस्पताल भिजवाया गया है. जिनका उपचार चल रहा है. वही गांव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव ख्वाजपुरा में दो पक्षों में झगडा हुआ था जिसमे 23 लोग घायल हैं, जिनको हिरासत में लिया गया है. दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. झगड़े में एक अवैध असलहा भी बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें: