Shamli News: शामली में खनन के दौरान दर्दनाक हादसा, एचएम मशीन की चपेट में आने मजदूर की मौत, मचा कोहराम
Shamli News: खबर के मुताबिक शामली में आधी रात को अवैध खनन का काम चल रहा था, इसी दौरान अचानक एक मजदूर एचएम मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
Shamli Illigal Mining: यूपी सरकार लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है बावजूद इसके शामली में धड़ल्ले से बिना नंबर प्लेट के डंपरों से दिन रात रेत खनन किया जा रहा है, जहां बीती रात थाना झिंझाना क्षेत्र में चल रहे एक खनन पॉइंट पर एक मजदूर की मौत हो गई है. आधी रात के बाद रेत खनन करते समय मजदूर की मौत की पुष्टि अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह द्वारा की गई है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है.
तमाम दावों के बीच शामली में खनन माफियाओं द्वारा दिन-रात रेत खनन किया जा रहा है. जिसमें बिना नंबर प्लेट के डम्परों का इस्तेमाल किया जा है. बिना नंबर प्लेट के डम्पर खनन करते हुए सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं, इस बीच खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. थाना झिंझाना क्षेत्र अंतर्गत बिडोली चेक पोस्ट के पास शाकुंभरी माइंस में आधी रात के बाद खनन किया जा रहा था, इसी दौरान अंग्रेज नाम के एक मजदूर की मौत हो गई है.
एचएम मशीन की चपेट में आने से मौत
बताया जा रहा है कि मजदूर की मौत एचएम मशीन की चपेट में आने से हुई है. मृतक मजदूर शीतल गढ़ी गांव का रहने वाला था. जो पिछले लगभग 4 महीने से शाकुम्भरी माइंस में मजदूरी कर रहा था. खनन के दौरान इस मजबदूर की मौत हो गई. ये खबर जैसे ही परिजनों को लगी वहां कोहराम मच गया. खनन पॉइंट पर हुई मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस
मजदूर की मौत पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑफिस सिंह ने बताया कि शाकुंभरी माइंस के नाम से एक खनन पट्टा चल रहा था जिसमें आधी रात के बाद और दिन निकलने से पहले खनन किया जा रहा था उसी दौरान मजदूर के साथ दुर्घटना हुई है, जिसमें उसकी मौत हो गई है. वही इस मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- UP News: बलिया में मौतों पर जांच टीम के डॉक्टर बोले- 'रोगियों का उपचार करने के लिए डॉक्टरों को नहीं मिला समय'