UP News: जनपद शामली (Shamli) के थाना भवन के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा एक केस दर्ज कराया गया था. जिसमें बताया गया था कि थाना मंडी (Mandi) पर सोशल मीडिया (Social Media) के प्लेटफार्म से एक लड़की द्वारा उसे सहारनपुर (Saharanpur) बुलाकर फर्जी मुकदमें में फसाने और ब्लैकमेल किया गया. साथ ही हनीट्रैप (Honeytrap) में मोटी रकम मांगने की शिकायत दर्ज की गई थी. जिस पर थाना मंडी में आईपीसी (IPC) की धारा 147, 420, 384, 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया.


3 आरोपी गिरफ्तार     
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना मंडी पुलिस को निर्देशित किया गया. जिसके बाद 31 मई को सिटी एसपी और क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम और पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई. चैकिंग के दौरान सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से झूठे मुकदमों में फसाने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर धन ऐठने वाले (हनीट्रैप) गिरोह के 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए गए.


गिरफ्तार आरोपियों में सहारनपुर निवासी हनीफ के बेटे शमशाद, नसीम के बेटे मुकीम और मो. हनीफ के बेटे इस्तकार को चिलकाना बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मंडी पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया.


UP MLC Election 2022: आज से शुरु होगा विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन, 13 सीटों में 4 सीट जीत सकती है सपा


क्या बोले एसएसपी?
सहारनपुर एसएसपी आकाश तौमर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी पत्रकार, क्राइम ब्रांच और एसओजी का गैंग बनाकर अवैध उगाही करते हैं. इनके गैंग में एक महिला मित्र भी शामिल है. उक्त अभियुक्तगण फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाटसएप के माध्यम से लोगों के साथ चैटिंग कर उन्हें अपने जाल में फसाते हैं. किसी कोठी, फ्लैट और होटल पर बुलाकर उनके साथ महिला द्वारा सहमति से संबंध बनाकर विडियो और फोटो बनाते हैं. 


इसके बाद विडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर धोखाधडी करके लोगों से पैसो की उगाही करते हैं. गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं. जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ जारी है.


ये भी पढ़ें-


Azamgarh By-poll: BJP इस भोजपुरी स्टार को आजमगढ़ से बना सकती है प्रत्याशी, सपा से डिंपल यादव लड़ सकती हैं चुनाव