UP STF Action: शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी में मेरठ एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की. मेरठ एसटीएफ की टीम ने अलग-अलग चार हिस्सों में आकर छापेमारी की. आशंका जताई जा रही है कि अवैध हथियार खरीदने और बेचने के मामले में यह छापेमारी हो रही है. कामरान नाम के एक व्यक्ति को एसटीएफ की टीम हिरासत में लेकर रवाना हो गई. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कश्मीर से इनपुट मिलने के बाद ही मेरठ एसटीएफ बृजेश सिंह के नेतृत्व में 4 टीम के द्वारा छापेमारी की गई.
परिवार ने बताया निर्दोष
बता दें कि जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के एसटीएफ के द्वारा चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई है, जहां से कई लोगों को हिरासत में लिया गया. सूत्रों की मानें तो अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के मामले में कश्मीर से इनपुट मिलने के बाद ही मेरठ एसटीएफ के द्वारा छापेमारी की गई. एसटीएफ के द्वारा हिरासत में लिए जाने वाले कामरान के परिवार के लोगों का कहना है कि वह निर्दोष है. साथ ही कहा कि मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं.
परिजन के मुताबिक कामरान को ले जाने के दौरान एसटीएफ ने कहा कि वो उसे सिर्फ बातचीत के लिये अपने साथ ले जा रहे हैं, साथ ही कहा कि कमरान बीमार है. मेरठ एसटीएफ 4 टीमों के साथ 2 लोगों के साथ कोतवाली में पूछताछ कर रही है. फिलहाल नेशनल इनपुट मिला था जिसकी वजह से यह छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है कि मेरठ एसटीएफ ने कई जगह छापेमारी की जिसमें अलग-अलग जगह से 2 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे बात कर रही है. जिसके बाद अगर दोषी पाए जाते हैं तो उनको लेकर मेरठ के लिए रवाना हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Mainpuri By Election: अखिलेश यादव संग मंच साझा करने के बाद शिवपाल सिंह की पहली प्रतिक्रिया, कहा- लो सब हो गए...