Shamli News: गन्ना किसानों का अभी भी 700 करोड़ रुपये बकाया, DM का चीनी मिल मालिकों को निर्देश- जल्द हो भुगतान
किसानों के बकाया भुगतान पर विचार करने के लिए आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने ने चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को आगामी गन्ना सत्र से पहले किसानों का बकाया भुगतान करने को कहा.
![Shamli News: गन्ना किसानों का अभी भी 700 करोड़ रुपये बकाया, DM का चीनी मिल मालिकों को निर्देश- जल्द हो भुगतान Shamli meeting held under the chairmanship of DM over sugarcane farmers issue ANN Shamli News: गन्ना किसानों का अभी भी 700 करोड़ रुपये बकाया, DM का चीनी मिल मालिकों को निर्देश- जल्द हो भुगतान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/e3e6e1c3dfd73f864ea9982312151296_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shamli News: शामली जनपद में गन्ना किसानों को चीनी मिलों की तरफ से बकाए का भुगतान नहीं हो रहा है. बकाए की अदायगी नहीं होने से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जनपद में किसानों के गन्ने का केवल 35 फीसद भुगतान हुआ है. लेकिन अभी भी किसानों का 700 करोड़ रुपये चीनी मिलों पर बकाया है. सत्र को बीते हुए लगभग 1 माह हो चुका है और करीब 3 माह बाद नया गन्ना सत्र चालू होने वाला है. गन्ना किसानों को भुगतान न किया जाना सरकार के गले की हड्डी बना हुआ है.
चीनी मिल प्रतिनिधियों के साथ डीएम की बैठक
भारतीय किसान यूनियन समेत तमाम किसान संगठन बकाया भुगतान के लिए आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का बकाया भुगतान पर विचार करने के लिए आज जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में बैठक हुई. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जनपद की तीनों चीनी मिलों थानाभवन, शामली, ऊन के प्रतिनिधि समेत गन्ना अधिकारी शामिल हुए. जिलाधिकारी ने चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को सख्त चेतावनी दी कि आगामी गन्ना सत्र के चालू होने से पहले किसानों का बकाया भुगतान हो जाना चाहिए.
गन्ना किसानों को बकाए का किया जाए भुगतान
गन्ना किसानों को बकाया भुगतान नहीं करनेवाले चीनी मिलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने चीनी मिल प्रतिनिधियों को गन्ना के बकाया भुगतान संबंधित किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देने को कहा. उन्होंने कहा कि नया गन्ना सत्र चालू होने से पहले किसानों का शत प्रतिशत बकाया भुगतान जरूरी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)