UP ELection: सपा पर बरसे मंत्री सुरेश राणा, बोले- उनकी सरकार में केवल सैफई में ही होता था विकास कार्य
UP Politics: भाजपा नेता ने सुरेश राणा (Suresh Rana ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि सपा की सरकार में केवल सैफई (Saifai) में ही विकास कार्य होता था, इसके अलावा पूरा प्रदेश उनके लिए अछूता था.
![UP ELection: सपा पर बरसे मंत्री सुरेश राणा, बोले- उनकी सरकार में केवल सैफई में ही होता था विकास कार्य Shamli Minister Suresh Rana said development work was done only in Saifai in Samajwadi Party government ann UP ELection: सपा पर बरसे मंत्री सुरेश राणा, बोले- उनकी सरकार में केवल सैफई में ही होता था विकास कार्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/35c5ba3261c2650656b9f587f03d22cb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Minister Suresh Rana Shamli Visit: कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana) ने पूर्व की सपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. सुरेश राणा ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार में केवल सैफई (Saifai) में ही विकास कार्य होता था, इसके अलावा पूरा प्रदेश उनके लिए अछूता था. सुरेश राणा ने कहा कि वर्तमान सरकार में पूरे प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कुशल नेतृत्व में बिना भेदभाव के विकास कार्य हो रहे हैं.
सपा पर बरसे सुरेश राणा
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा शामली की थाना भवन नगर पंचायत परिसर में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए थे. इस दौरान सुरेश राणा ने कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व सपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा सरकार केवल सैफई में ही विकास कराती थी, बाकि पूरा प्रदेश उनके लिए अछूता था. उन्होंने कहा कि आखिर क्या कारण है कि प्रदेश में के अन्य हिस्सों में सपा ने विकास कार्यों को प्राथमिकता नहीं दी. मंत्री ने कहा कि सपा नहीं चाहती थी कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी विकास के कार्य हों.
गरीब परिवारों के लिए है दीपावली का दिन
सुरेश राणा ने कहा कि बहुत बड़ा ऐतिहासिक कार्य हो रहा है. आज उत्तर प्रदेश में 75000 परिवारों को मकान मिले हैं. बिना किसी भेदभाव और बिना किसी सिफारिश के गरीबों को ये मकान मिले हैं. शामली जिले में भी 1200 से ज्यादा नागरिकों को मकान मिले हैं. उत्तर प्रदेश के 75 हजार गरीब परिवारों को आवास मिले है, आज उन परिवारों के लिए दीपावली का दिन है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: रथ पर सवार होकर यात्रा पर निकलेंगे अखिलेश यादव, चुनावी अभियान की करेंगे शुरुआत
Priyanka Gandhi Vadra Arrested: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गिरफ्तार, सीतापुर में कांग्रेस समर्थकों का विरोध जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)