Shamli Encounter: शामली में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुए बदमाश, अस्पताल में भर्ती
UP Encounter: शामली में पुलिस की गोली लगने से दो लुटेरे गंभीर रूप से घायल हो गए. लुटेरों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. दोनों बदमाश किसी लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.
UP Shamli Encounter: शामली में पुलिस और लुटेरों के बीच में मुठभेड़ हो गई और इस मुठभेड़ में गोली लगने से दो लुटेरे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल लुटेरों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार, लूटी गई हजारों की नकदी और कई मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
बता दें कि यह मुठभेड़ जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड पर हुई. यहां पर पुलिस को सूचना मिली थी बाइक सवार दो संदिग्ध युवक क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़नो की कोशिश की तो बाइक सवार युवकों ने पुलिस पार्टी के ऊपर फायर झोंक दिया. जिसका जवाब देते हुए पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में दोनों युवकों के पैरों में गोलियां लग गईं.
लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे बदमाश
पुलिस गिरफ्त में आए दोनों युवकों ने अपना नाम कार्तिक और पिंटू बताया है जो कि लूट और कई अन्य मामलों में फरार चल रहे थे और आज भी किसी लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. गोली लगने से घायल हुए दोनों आरोपियों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, 2 तमंचे, कई जिंदा कारतूस, लूटी गई हजारों की नगदी और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
पहले भी कर चुके हैं लूटपाट
एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि यह दोनों शातिर लुटेरे हैं क्योंकि आज मुठभेड़ में एक को गोली लगी है तो चिकित्सकों की सलाह के बाद ही इनसे पूछताछ की जाएगी. इन युवकों ने पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है जिसकी सूचना पुलिस को मिली है. इस मामले पर पुलिस बदमाशों से पूछताछ करेगी जिसके बाद मामला साफ हो जाएगा.