Crime News: शामली में अपहरण के बाद बदमाशों ने व्यक्ति की हत्या कर दी है. व्यक्ति का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है. रात 8 बजे युवक का अपहरण हुआ था और बदमाशों ने 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी, जिसकी सूचना पर पुलिस की कई टीमें लगी थी. लेकिन आज अपह्रत युवक की हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत मे फेंक दिया. मृतक युवक का नाम देवेंद्र बताया जा रहा है. हत्या का आरोप गांव के ही दो युवकों पर लगा है, जिनके नाम ललित उर्फ लीलू और सन्नी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी ललित को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा आरोपी सन्नी फरार है.


शामली के एसपी सुकीर्ति माधव के मुताबिक, मामला गढ़ी पुख़्ता थाना क्षेत्र के गांव भैंसवाल का है, जहां पर तीनों व्यक्ति देवेंद्र, ललित और सन्नी एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. उसी दौरान शराब के नशे में तीनों का झगड़ा हो गया और ललित ने सन्नी के साथ मिलकर देवेन्द्र की गला दबाकर हत्या कर दी और उसका शव गन्ने के खेत में फेंक दिया. इसके बाद आरोपियों ने मृतक के परिजनों को कॉल कर उसके अपहरण की सूचना दी. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने परिजनों को फ़ोन काल किया और देवेंद्र के अपहरण की खबर परिजनों को दी और उनसे 5 लाख रुपए फिरौती की मांग की. 


पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार


परिजनों के शक के आधार पर जब पुलिस ने ललित से गहनता से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ और आरोपी ललित की निशानदेही पर शव को बरामद किया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपी सन्नी की तलाश शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- 2022 ही नहीं 2027 में भी प्रचंड बहुमत से जीतेगी बीजेपी


UP Election 2022: राजा भैया और मुलायम सिंह यादव की मुलाकात पर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा