Shamli News: शामली में कलयुगी मां की खौफनाक करतूत, दूध में जहर देकर तीन बच्चों को मार डाला
Crime News: पुलिस ने जांच के लिये दूध का बर्तन जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा.
![Shamli News: शामली में कलयुगी मां की खौफनाक करतूत, दूध में जहर देकर तीन बच्चों को मार डाला Shamli: mother gave poison, three children died Due to family discord Shamli News: शामली में कलयुगी मां की खौफनाक करतूत, दूध में जहर देकर तीन बच्चों को मार डाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/036e59ce7057548a44888d4336bc7a391675318187942125_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shamli Crime News: उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) जिले के कैराना थाना क्षेत्र के पंजीठ गांव में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पारिवारिक कलह में एक महिला ने अपने एक बेटे और दो बेटियों को दूध में जहरीला पदार्थ देकर मार डाला. तीनों बच्चों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया, पीआरवी पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कैराना अंतर्गत के पंजीठ गांव निवासी मुरसलीन की पत्नी ने पारिवारिक कलह के चलते अपने तीन बच्चों शाद (8), मिस्बाह (4) और मंतशा (2) को कथित तौर पर दूध (Milk) में जहरीला पदार्थ देकर मार डाला.
सर्कल ऑफिसर (कैराना) अमरदीप ने बताया, शाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिस्बाह और मंतशा ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई, जब महिला का पति मुरसलीन दिल्ली में था. पुलिस ने जांच के लिये दूध का बर्तन जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा.
आरोपी महिला सलमा को गिरफ्तार कर लिया गया
डीएसपी ने कहा कि आरोपी महिला सलमा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पति की शिकायत पर महिला के खिलाफ कैराना पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है, आगे जांच की जा रही है.
Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
इससे पहले कैराना पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था, जहां से 3 तस्करों को गिरफ्तार कर मौके से भारी मात्रा में बने, अधबने तमंचे, कारतूस और तमंचे बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए थे. आरोपियों ने बताया कि मेरठ से तमंचे के पार्ट्स लाकर उन्हें जोड़कर तमंचे तैयार करते थे. तमंचे कहां सप्लाई किए जाते थे और अवैध कार्य में कौन-कौन शामिल है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)