Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी नगर निगम चुनाव के लिए एक प्रत्याशी ने मतदाताओं को रिझाने के लिए दो ट्रक चिकन बांट दिए. दरअसल, शामली के मोहम्मद इस्लाम एक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हैं और उन्होंने औपचारिक रूप से चुनावों की घोषणा होने से पहले ही लोगों को चिकन बांटा है. वहीं अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में सैकड़ों लोगों को जिंदा मुर्गे से लदे एक ट्रक की ओर भागते हुए देखा जा सकता है. लोग घर लौटने से पहले ज्यादा से ज्यादा संख्या में मुर्गियां पकड़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
उम्मीदवार ने कहा यह धन्यवाद देने का तरीका है
वहीं पहले ट्रक के खाली होने के बाद और बहुत से लोगों के झुंड आने के बाद उम्मीदवार ने शेष लोगों को एक कतार में खड़ा कर दिया और दूसरे ट्रक में मुर्गे लेकर आया. वहीं इस बार लोगों को व्यवस्थित तरीके से मुर्गे वितरित किए गए. हालांकि, मोहम्मद इस्लाम ने इस बात से इनकार किया कि वह मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मुझे 2012-17 के दौरान अध्यक्ष बनाया था. यह उन्हें धन्यवाद देने का एक विनम्र तरीका है.
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी चुनाव अधिसूचना जारी नहीं की गई है, इसलिए यह मामला आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है. हालांकि, शामली के एसपी अभिषेक ने स्थानीय पुलिस को मामले की जांच करने और उसके अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं कांधला थाने के एसएचओ श्यामवीर सिंह ने कहा, पुलिस ने मोहम्मद इस्लाम के खिलाफ पुलिस अधिनियम की धारा 34 के तहत कार्रवाई की है. दरअसल, इस धारा के तहत कोई मामला दर्ज नहीं किया जाता है और अपराधी के खिलाफ केवल चालान जारी किया जा सकता है.
वहीं योगी सरकार ने नगर निकाय चुनाव 2022 के लिए वार्डों का आर्क्षण फॉर्मूला तय कर दिया है. बताया जा रहा है कि सीमा विस्तारित होने पर या नए वार्ड बनने पर, अगर 50 प्रतिशत से ज्यादा संख्या बढ़ती है तो नया मानते हुए इसके लिए भी आरक्षण तय किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, आबाधी के हिसाब से पहले अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए आरक्षण किया जाएगा. इसके अलावा, पुराने वार्डों में चक्रानुक्रम सिस्टम से ही रिजर्वेशन तय होगा.