Shamli News: शामली नगर पालिका चेयरमैन ने पद से दिया इस्तीफा, ईओ पर लगाए भ्रष्ट्राचार के आरोप
Shamli Municipal Corporation: शामली की नगर पालिका चेयरमैन अंजना बंसल ने जिलाधिकारी के ऑफिस पहुंचकर अपना त्यागपत्र दिया है. उन्होंने नगर पालिका अधिकारी पर हठधर्मी और भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया है.
![Shamli News: शामली नगर पालिका चेयरमैन ने पद से दिया इस्तीफा, ईओ पर लगाए भ्रष्ट्राचार के आरोप Shamli Municipality chairman Anjana Bansal his resignation at DM office ANN Shamli News: शामली नगर पालिका चेयरमैन ने पद से दिया इस्तीफा, ईओ पर लगाए भ्रष्ट्राचार के आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/01/6af4a1e3e6a1fe39d30daa016f8bdce01664619500792448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shamli News: शामली (Shamli) की नगर पालिका चेयरमैन अंजना बंसल ने अपने पति और पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल के साथ जिलाधिकारी के ऑफिस में पहुंचकर अपना इस्तीफा दिया है. उन्होंने नगर पालिका अधिकारी पर हठधर्मी और भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया है. वहीं जिला अधिकारी के द्वारा सभी का इस्तीफा लेकर पहले भी जांच के आदेश दिए हुए हैं, जिसकी जांच चल रही है. अपर जिलाधिकारी ने 17 सभासदों और नगर पालिका चेयरमैन को नोटिस जारी किया था कि वह स्वयं आकर अपना इस्तीफा दें. साथ ही 17 सभासदों को भी नोटिस दिया गया था कि 17 सभासद स्पष्टीकरण देकर अपना अलग-अलग इस्तीफा दें.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला शामली नगर पालिका का है. जहां नगर पालिका चेयरमैन अंजना बंसल ने अपने पति और पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल के साथ डीएम ऑफिस पहुंचकर इस्तीफा दिया. पूर्व में भी नगर पालिका चेयरमैन के पति राजेश्वर बंसल के द्वारा 17 सभासदों के साथ मिलकर नगर पालिका चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया गया था जिसके बाद शामली डीएम जसजीत कौर ने नगर पालिका ईओ पर लगे आरोपों की जांच बैठा दी थी लेकिन नगर पालिका चेयरमैन का इस्तीफा मंजूर नहीं किया था और नोटिस के जरिए स्पष्टीकरण मांगा गया था.
डीएम ने कहा था कि नगरपालिका चेयरमैन अंजना बंसल खुद आकर अपना इस्तीफा दें और जो 17 सभासद चेयरमैन हैं वह भी अपना अलग-अलग स्पष्टीकरण दें जिसके बाद दोबारा नगर पालिका चेयरमैन अंजना बंसल खुद अपना इस्तीफा देने के लिए शामली डीएम जसजीत कौर के पास पहुंची और नगर पालिका ईओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा दिया.
नगर पालिका चेयरमैन ने पद से दिया इस्तीफा
उधर इस मामले में जिला अधिकारी जसजीत कौर का कहना है कि शामली नगर पालिका के चेयरमैन और उनके प्रतिनिधि 17 सभासद पहले मेरे ऑफिस में आए थे और सामूहिक इस्तीफा देने का एक लेटर मुझे दिया गया था. इस पर उनको नोटिस दिया गया था कि जो नगर पालिका चेयरमैन है वो स्वयं आकर बताए कि वह अपना इस्तीफा देना चाहते है या नहीं. उसी क्रम में नगरपालिका अध्यक्ष अंजना बंसल मेरे आफिस में आई हैं ओर अपना इस्तीफा मुझे दिया है. '
नगरपालिका ईओ सुरेंद्र सिंह का कहना है कि मेरे ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं, वह सभी निराधार है. अगर मैंने भ्रष्टाचार किया होता तो सब उन्हीं के सिग्नेचर होकर फाइलें निकलती हैं उनको वह रोक भी सकते थे और मैं तो यह कह रहा हूं कि जांच जारी है. अगर मैं दोषी पाया जाता हूं तो मेरे खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. नगर पालिका में कोई भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)