Shamli News: श्रावण मास में शामली में लाखों की संख्या में कांवड़ यात्रियों के सुरक्षित गुजरने को लेकर जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं. नगर पालिका प्रशासन ने आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान छेड़ रखा है. इस दौरान एक दर्जन से अधिक आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में बंद कर दिया है.


आवारा पशुओं को पकड़ने के दिए गए निर्देश 
आने वाली 26 जुलाई तक शामली नगर से राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की ओर जाने वाले कांवड़ियों की संख्या लाखों में हो सकती है. शामली में कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. बीते दिनों जिला अधिकारी जसजीत कौर ने कांवड़ यात्रा को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए अलग-अलग विभागों की मीटिंग ली थी. इस दौरान उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को भी नगर में सफाई व्यवस्था करने, कांवड़ मार्ग पर बिजली की व्यवस्था करने तथा शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ने के निर्देश दिए थे. 


इसी निर्देश के अनुपालन में नगर पालिका के सफाई कर्मचारी आवारा पशुओं को पकड़ने के अभियान में जुट गए हैं. अभी तक 13 बड़े आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में भेजा गया है और  इस बात की निगरानी रखी जा रही है कि शहर में सड़कों पर कोई भी आवारा पशु घूमता हुआ नजर ना आए, जिससे कांवड़ यात्रियों के सामने किसी भी प्रकार की कोई समस्या खड़ी ना हो.


अब तक इतने पशुओं को पकड़ा गया
 शामली नगर पालिका सफाई और खाद्य निरीक्षक आदेश कुमार सैनी ने बताया कि क्योंकि कांवड़ का माहौल है. 26 जुलाई तक यह रहने वाला है. इसलिए कांवड़ियों की सुरक्षा की दृष्टि से हम इनको सुरक्षित पकड़कर गौशालाओं में पहुंचा रहे हैं क्योंकि दुर्घटनाओं का खतरा रहता है. आवारा पशु वो हमला भी कर सकते हैं. ताकि कांवड़ियों को कोई नुकसान न हो.


इसी के साथ  एक आम जन को भी नुकसान न हो, इसलिए इनको पकड़कर गौशालाओं में भेजा जा रहा है. अभी तक हमने 13 पशुओं को पकड़ा है, ये अभियान चलता रहेगा जब तक ये कांवड़ यात्रा चलती रहेगी और उसके बाद भी चलता रहेगा. हमने सफाई कर्मचारियों की टीम बना रखी है, वहीं इनको पकड़ते हैं, एक दिन में हम लोग पांच से छ: पशुओं को पकड़ लेते हैं.


ये भी पढ़ें:-


Supreme Court से जमानत मिलने के बाद भी कम नहीं हो हुई है Azam Khan की मुश्किलें, इन मामलों ने बढ़ा रखा है सर दर्द


Ramnagar News: आदमखोर बाघ के हमले से हुई मौत, ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, हरीश रावत ने किया समर्थन