(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shamli News: शामली में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, बिना कनेक्शन ग्रामीण को मिला 45 हजार का बिल, जांच शुरू
Uttar Pradesh के शामली में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, यहां गुराना गांव के एक ग्रामीण के यहां बिना कनेक्शन के विभाग ने 45 हजार का बिजली बिल भेज दिया.
Electricity Department Negligence in Shamli: आपने बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म तो जरूर देखी होगी. जिसमें विद्युत उपभोक्ता की पीड़ा को दिखाई गई है. यह पूरी फिल्म विद्युत विभाग की कारगुजारी के इर्द-गिर्द बनाई गई है. अब इस फिल्म के जैसा ही एक मामला शामली जनपद के गुराना गांव में सामने आया है. शामली में एक ग्रामीण के यहां बिजली कनेक्शन नहीं है लेकिन उसके यहां विद्युत विभाग का मीटर चालू है. इस चालू मीटर से विद्युत विभाग ने ग्रामीण को 45 हजार रुपये का बिल भी भेज दिया है.
बिजली विभाग ने भेजा 45 हजार का बिल
बिजली विभाग ने जिस ग्रामीण को यह बिल भेजा है उसका नाम कबाड़ी है. उसने बताया कि साल 2016 में उन्होंने एक घरेलू कनेक्शन लिया था. विद्युत विभाग ने उनके घर पर मीटर तो लगा दिया लेकिन आज तक उनके घर तक बिजली की लाइन नहीं पहुंची. पीड़ित के अनुसार उनके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर विद्युत लाइन है, लेकिन बिना बिजली चालू हुए ही बिजली विभाग पिछले कुछ सालों से उनके यहां लगातार बिल भेज रहा है. इसे लेकर पीड़ित ने कई जगह शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब मजबूर होकर उसने सोशल मीडिया में अपनी वीडियो डालकर अपनी व्यथा जाहिर की है. अब इस मामले में संबंधित अधिकारी पीड़ित को कितना न्याय दिला पाते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
बिजली विभाग ने शुरू की मामले की जांच
इस मामले को लेकर अधिशासी अभियंता राम कुमार का कहना है कि यह मामला संज्ञान में आया है, इसकी मैं जांच करवा रहा हूं. अगर ग्रामीण ने कनेक्शन लिया होगा तब तो उससे बिल वसूला जाएगा और अगर कनेक्शन नहीं लिया होगा उसका हम बीआर करवा के बिल पूरा माफ करवा देंगे. एक ग्रामीण के घर पर साल 2016 में मीटर लगवाया गया लेकिन कनेक्शन में बिजली नहीं दी गई इस पर उनका कहना है कि उसकी हम जांच करेंगे और दोषियों पर कार्रवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें:
Dehradun News: देहरादून के DM और SSP का हुआ तबादला, सोनिका होंगी नई जिलाधिकारी, दलीप कुंवर नए कप्तान