Shamli News: हादसे में महिला सफाईकर्मी की मौत, लोगों ने चारों तरफ से ट्रैक्टर लगाकर रास्ते किए बंद, अब कर रहे ये मांग
UP News: यूपी के शामली में बोलेरो पिकअप चालक ने महिला सफाई कर्मी को टक्कर मार दी जिस कारण महिला की मौत हो गई. साथ ही 3 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर है.
Shamli News: शामली (Shamli) में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) मार्ग पर बोलेरो पिकअप चालक ने महिला सफाई कर्मी को टक्कर मार दी जिस कारण महिला की मौत हो गई. साथ ही 3 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर है. जिसके बाद वाल्मीकि समाज के लोगों ने जाम लगाकर हंगामा किया. इससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल जाने वाले वाहनों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. चारों तरफ से ट्रैक्टर लगाकर रास्ते बंद किए गए हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के भिक्की मोड़ का है जहां पर 55 वर्षीय महिला सफाई कर्मी सफाई कार्य के लिए जा रही थी. इसी दौरान बोलेरो पिकअप के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे की सूचना मिलने के बाद सफाई कर्मचारी और वाल्मीकि समाज के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. आरोपित बोलेरो चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए रास्ता जाम कर दिया, जिसके बाद जोरों शोरों से हंगामा चल रहा है. जाम के दौरान आरोपी के हिमायत में आए युवक की परिजनों ने जमकर धुनाई कर दी. पुलिस युवक को हटाने का प्रयास कर रही थी लेकिन भीड़ को देख पुलिस भी पीछे हट गई.
वाल्मीकि समाज के लोगों ने लगाया जाम
वाल्मीकि समाज के लोग उस युवक को लात घुसा से पीटते रहे जिसके बाद मौके पर पहुंचे दरोगा हरिश्चंद्र ने बमुश्किल युवक की जान बचाई जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाया गया और हंगामे को शांत कराने की कोशिश की जा रही है लेकिन वाल्मीकि समाज के लोग अपनी मांग मंगवाने के लिए धरने पर बैठे हुए हैं, जहां आसपास की दुकानें भी बंद पड़ी हुई है. वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. महिला के परिवार वालों को 50,00000 का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए. साथ ही आगे सुरक्षा देने की भी मांग की गई. जब मांग पूरी हो जाएगी उसके बाद ही जाम खोला जाएगा, 100 मीटर तक की दूरी की सभी दुकानें बंद है.
शामली सदर एसडीएम वीशु राजा का कहना है कि महिला कर्मचारी सफाई कर रही थी,अचानक अनियंत्रित होकर बोलेरो पिकप ने टक्कर मार दी. जिसमें एक सफाई कर्मी महिला की मौत हो गई और 2 लोग जो दुकान पर काम कर रहे थे वह घायल हैं. उनको निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और लगभग 4 घंटे के बाद डेड बॉडी को उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल मामला शांत कराकर जाम खुलवाया गया है, यातायात को चलाया गया है और कुछ समय के लिए समस्या ना हो उसको लेकर कुछ समय के लिए दुकानें बंद कराई गई थी.
ये भी पढ़ें:-
Rampur News: आजम खान पर फिर एक्शन, गवाह को धमकाने के मामले में दर्ज हुई FIR, एसपी ने कही ये बात