UP News: उत्तर प्रदेश में हाल ही में अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में एक विवाहिता की मौत के बाद संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया था. वहीं अब शामली के कांधला कस्बे के बाईपास रोड पर स्थित सिटी हॉस्पिटल पर सीएमओ की गाज गिरी है. दरअसल सीएमओ ने भारी पुलिस बल के साथ मिलकर छापेमारी करते हुए अस्पताल को सील कर दिया है. सीएमओ की ओर से की गई छापेमारी से झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है.


आपको बता दें कि शामली के सीएमओ संजय अग्रवाल ने भारी पुलिस बल के साथ कांधला कस्बे के बाईपास रोड पर स्थित सिटी हॉस्पिटल में छापेमारी की कार्रवाई की है. इस छापेमारी के दौरान बारह बेड के लिए मान्य सिटी हॉस्पिटल में 19 मरीज भर्ती मिले, जबकि 62 मरीज के आयुष्मान कार्ड पोर्टल पर चढ़े मिले. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से 394 आयुष्मान कार्ड, तीन रजिस्टर कब्जे में लेते हुए अस्पताल को सील कर दिया.


झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप


स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा की गई छापेमारी से कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर अपने क्लीनिक खोले बैठे झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद झोलाछाप चिकित्सक अपने-अपने क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गए. मामले में सीएमओ संजय अग्रवाल का कहना है कि सिटी हॉस्पिटल 12 बेड के लिए मान्य है, जबकि मौके पर 19 मरीज भर्ती मिले जो बहुत बड़ी अनियमितता है. अनियमितता मिलने पर हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है.


12 बेड के अस्पताल में 19 मरीज भर्ती


सीएमओ संजय अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमारे पास शासन से शिकायत प्राप्त हुई थी कि इस अस्पताल में फर्जी मरीजों का आयुष्मान कार्ड पर इलाज किया जा रहा है. उसी क्रम में आज हम लोगों ने यहां पर निरीक्षण किया. निरीक्षण में हमने पाया कि यहां पर 19 मरीज भर्ती हैं, जबकि इनके यहां पर 12 बेड ही मान्य है और इन्होंने 19 मरीज बैठा-बैठा कर भर्ती किए हुए थे.


अस्पताल को किया गया सीज


संजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 'इसके साथ ही आयुष्मान भारत के 62 मरीज इन्होंने पोर्टल पर चढ़ा रखे थे, इस वजह से ये एक बहुत बड़ी अनियमितता है. इसके लिए यहां पर जो मरीज हैं, उनको सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. बाकी अस्पताल सीज कर दिया गया है. हम रिकॉर्ड लेकर जा रहे हैं. इनके खिलाफ जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी.'


यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: आजम खान की संपत्तियों पर छापेमारी के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- यूपी में जीरो टॉलरेंस की नीति