उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक पिता और दो बच्चों के शव जंगल में पाए गए हैं. पुलिस ने आशंका जताई है कि पिता ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली होगी. यह मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना का है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. 


झगड़े के बाद मायके में रह रही थी पत्नी


सवित शामली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना का निवासी था. सवित अपने परिवार के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ाना में रह रहा था. उसका पिछले कुछ दिन से अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. इसके बाद सवित की पत्नी बागपत जिले के गांव छपरौली स्थित अपने मायके चली गई थी. 


UP Election 2022: बीजेपी एमपी और पूर्व आईपीएस ने मुलायम-अखिलेश पर किया हमला, कहा- आतंकवादियों को देते हैं संरक्षण


वहीं सवित भी पिछले 4 दिन से अपने दोनों मासूम बच्चों को लेकर घर से चला गया था. इसके बाद सवित के भाई मुकेश ने सदर कोतवाली थाने में अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने शनिवार को थाना झिंझाना क्षेत्र के जंगलों से पुलिस ने तीन शव बरामद किए हैं. इन शवों की पहचान सवित पुत्र राजवीर निवासी कुड़ाना के रूप में हुई है.


Uttarakhand Election 2022: देवभूमि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी 18 हजार करोड़े से अधिक की सौगात, जानिए किन परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास


वहीं जिन दो बच्चों के शव मिले हैं, वो सवित के बताए गए हैं. इनमें सबसे बड़ा बेटा लक्ष्य 8 साल का था और बेटी लक्षी 5 साल की थी. पुलिस ने आशंका जताई है कि सवित ने पहले तो अपने दो बच्चों की हत्या की और उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली होगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. एक साथ तीन शव मिलने के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.