Shamli News: शामली के शुगर मिलों पर किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान अभी कई करोड़ रुपए बकाया है जबकि शुगर मिल मालिकों के खिलाफ किसानों के अनेकों संगठनों ने धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से गन्ने का बकाया भुगतान कराने की जल्द से जल्द मांग की है. तो वहीं कुछ किसानों ने अगर गन्ना भुगतान नहीं हुआ तो शुगर मिलों को गन्ना न देने की भी धमकी दी है. इसी के साथ गन्ना विभाग जल्द से जल्द किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान कराने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है.


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि शामली के तीनों शुगर मिलों पर अभी भी 640 करोड रुपए से भी ज्यादा बकाया है जिसको लेकर किसानों ने समय-समय पर धरना प्रदर्शन करते हुए चेतावनी देने का काम किया है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने शुगर मिल मालिकों और किसान नेताओं के साथ मीटिंग कर जल्द से जल्द गन्ने का बकाया भुगतान कराने के प्रयास किया है.वर्तमान के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 28 तक गन्ने का भुगतान हुआ है और करीब 5 महीनों के गन्ने का भुगतान अभी भी बकाया है, जिसको लेकर किसान धरना प्रदर्शन करने के साथ-साथ गन्ना ना देने की भी शुगर मिलों को धमकी दे रहे हैं. 


तीनों शुगर मिल पर 640 करोड रुपए बकाया 
अभी कुछ दिन पहले ही किसान नेताओं ने एकजुट होकर अपर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर गन्ने का इसी महीने में भुगतान कराने की मांग की थी. ज्ञापन में साफ कहा था कि अगर इस महीने में संपूर्ण योगदान नहीं होता तो वह लोग शामली शुगर मिल को गन्ना नहीं देंगे. वहीं इस मामले में जिला गन्ना अधिकारी का कहना है कि हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि तीनों शुगर मिल से किसानों के गन्ने का  बकाया भुगतान जल्दी हो और अगर ऐसा नहीं होता तो उनके खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. तीनों शुगर मिल पर 640 करोड रुपए बकाया है जिसको हम अक्टूबर के अंतिम तक बकाया भुगतान कराने का दबाव बना रहे हैं.


ये भी पढ़ें:-


UP MLC Election 2022: सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा रद्द होने पर पहली बार बोले अखिलेश यादव, बताया किससे हुई गलती


Raksha Bandhan 2022: लखनऊ के बाजारों में दिखी रक्षाबंधन की धूम, लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनीं तिरंगा राखियां, देखिए ये खास तस्वीरें