Shamli News: इस मांग को लेकर शामली में किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, भारी पुलिस बल तैनात
UP News: यूपी के शामली में भाकियू के नेतृत्व में गन्ने के बकाया भुगतान पर सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा, जिसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में धरना दिया जाएगा.
Shamli News: शामली में (Shamli) सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के नेतृत्व में गन्ने के बकाया भुगतान पर बिजली विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में धरना दिया जाएगा. वहीं मौके पर मौजूद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता धरने को सफल बनाने के लिए हर जद्दोजहद में जुटे हैं. इस दौरान सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है.
हजारों की संख्या में किसानों के आने की संभावना
शुगर मिल पर गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर और किसानों के खिलाफ फर्जी मुकदमे करने वाले बिजली विभाग के खिलाफ सोमवार को गन्ने के बकाया भुगतान पर भारतीय किसान यूनियन ने अनिश्चित धरना कलकेट्रेट में देना शुरू कर दिया है. वहीं इस मामले में भाकियू नेता का कहना है कि हम लोगों ने शुगर मिलों पर किसानों के गन्ना भुगतान और बिजली विभाग के खिलाफ अनिश्चित धरना देना शुरू कर दिया है. जिसमें हजारों की संख्या में किसान आने की संभावना जताई जा रही है.
धरने का नेतृत्व करेंगे राकेश टिकैत
बता दें कि इस धरने का नेतृत्व भाकियू नेता राकेश टिकैत करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बुटराड़ा से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर पर बैठकर शामली अनिश्चितकालीन धरने में पहुंचेंगे. राकेश टिकैत के नेतृत्व में धरना शुरू होगा और मिल मालिकों के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा. इस दौरान सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है. मौके पर मौजूद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता धरने को सफल बनाने के लिए हर जद्दोजहद में जुटे है.
ये भी पढ़ें:-
Lucknow Hotel Fire: होटल लेवाना अग्निकांड में घायलों के इलाज का खर्च देगी सरकार, दिए गए जांच के आदेश