Shamli News: शामली (Shamli) में थाना प्रभारी और दारोगा के बीच गर्मागर्मी की खबर सामने आ रही है. जहां पर सीसीटीवी वायरल होने के बाद थाना प्रभारी और दारोगा मारपीट करते नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी वीडियो में दारोगा बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं. बहस के दौरान थाना प्रभारी महिंद्रपाल सिंह भी तैश में आ गए और कुर्सी से उठकर दारोगा को मारने को दौड़े. दोनों के बीच बचाव को लेकर थाने का पूरा स्टाफ मौके पर जमा हो गया लेकिन जैसे तैसे कर पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ कर मामले को शांत कराया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला शामली के थाना आदर्शमंडी का है, जहां सीसीटीवी वायरल होने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल एसपी अभिषेक ने पूरे मामले की जांच सीओ शामली को सौंप दी है और आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं शामली एसएसपी अभिषेक का कहना है कि थाना आदर्श मंडी का एक वीडियो है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह जांच कैराना सीओ को भेज दी गई है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
बता दें कि वीडियो में थानाप्रभारी कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. तो वहीं सामने वर्दी पहने खड़े दारोगा जी का नाम भूदेव त्यागी है. वीडियो में दारोगा भूदेव त्यागी बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं. बहस के दौरान थाना प्रभारी महिंद्रपाल सिंह भी तैश में आ गए और कुर्सी से उठकर दारोगा को मारने को दौड़े. दोनों के बीच बचाव को लेकर थाने का पूरा स्टाफ मौके पर जमा हो गया लेकिन जैसे तैसे कर पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ कर मामले को शांत कराया. दारोगा भूदेव त्यागी का आरोप है कि थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह ने उन पर अपनी सरकारी पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी दी है. इसी के साथ पिस्टल तानने की शिकायत दारोगा भूदेव ने एसपी अभिषेक से की है.
ये भी पढ़ें:-
UP News: मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा बीजेपी पार्षद के घर से मिला, अखिलेश यादव ने कसा तंज
यूपी सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने दिया इस्तीफा