Shamli News: लगातार बारिश के कारण भरभराकर गिरा मकान, मौके पर पहुंचे लोगों ने खुद ही चलाया रेस्क्यू अभियान
Shamli News: शामली में लगातार दो दिनों की बारिश से मकान भरभरा कर गिर गया. मकान गिरने से पड़ोसी की दीवारों में दरारें आ गई हैं. सूचना देने के बावजूद उच्च अधिकारी या कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा.
Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में लगातार दो दिनों की बारिश से एक मकान भरभरा कर गिर गया. इस दौरान घर में सो रहे दो बच्चे मलबे के नीचे दब गए. घटना बाबरी थाना क्षेत्र के गांव चुनसा की है. छत गिरने से धमाके की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने मौके पर बचाव और राहत का काम चलाया. काफी देर की मशक्कत के बाद दोनों को मलबे से सुरक्षित निकाला. मलबे की चपेट में आई एक लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है. मकान गिरने से पड़ोसी की दीवारों में दरारें आ गई हैं. घटना की सूचना देने के बावजूद कोई उच्च अधिकारी या कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. पीड़ितों के साथ इस तरह का पहले भी एक मामला हो चुका है.
तीन दिनों से लगातार बारिश ने जन जीवन किया प्रभावित
आप को बता दें कि जिले में तीन दिन से लगातार हो रही बरसात ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. बरसात की वजह से बाबरी थाना क्षेत्र के गांव चुनता में मांगेराम का मकान भरभरा कर गिर गया. धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और खुद दोनों बच्चों को बाहर निकाला. घायल बच्चे मुकेश और पूजा को काफी चोटें आई हैं.
हालांकि पूजा की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. प्रधान का कहना है कि लगातार हो रही बरसात के चलते घटना घटित हुई है और घटना होने के बाद पड़ोस के मकानों में भी दरारें आ गई हैं. ग्रामीणों की माने तो धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों को इकट्ठा होने में देर नहीं लगी. प्रधान ने खुद क्षेत्रीय अधिकारी को सूचना दी थी लेकिन घंटों कोई मौके पर नहीं पहुंचा.