Shamli. शामली जिले की नगर पालिका के चेयरमैन पति व करीब 17 सभासदों की ओर से दिए गए त्यागपत्र के मामले में जिलाधिकारी ने नोटिस जारी किया है. बीते 20 सितम्बर को त्यागपत्र जिलाधिकारी को ज्ञापन के रूप में सौंपा गया था. उक्त मामले में आज अपर जिलाधिकारी ने चेयरमैन पति व करीब 17 सभासद को नोटिस जारी किया है. 


अपर जिला अधिकारी का कहना है कि त्यागपत्र विधिवत रूप से नहीं दिया गया, केवल ज्ञापन रूप से दिया गया है. जिसमे न महिला चेयरमैन और न महिला सभासद शामिल थी, जिसकी जांच कराई जा रही है.


मौजूद नहीं थी चेयरमैन


आपको बता दें कि मामला शामली जनपद की नगर पालिका शामली का है. जहां 20 सितंबर को चेयरमैन अंजना बंसल के पति व पूर्व चेयरमैन राजेश्वर बंसल द्वारा नगर पालिका के 17 सभासदों को ले जाकर त्यागपत्र के नाम पर जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया था. जब कि उक्त मामले के ज्ञापन के दौरान न महिला चेयरमैन और न महिला सभासद मौजूद थी. 


UP News: 'आजम खान और अब्दुल्ला आजम को लेकर पुलिस के पास नहीं है कोई जानकारी', सुरक्षा वापसी पर बोले अपर पुलिस अधीक्षक


त्यागपत्र की सच्चाई के बारे में पूछा


उक्त मामले में आज अपर जिला अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि बीती 20 सितंबर को नगर पालिका चेयरमैन अंजना बंसल के पति राजेश्वर बंसल के द्वारा 17 सभासदों को साथ लेकर त्यागपत्र के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा गया था, जो विधिवत रूप से त्यागपत्र नहीं था. उक्त मामले में अब शामली चेयरमैन अंजना बंसल और अन्य 7 सभासद महिलाओं को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में जवाब मांगा गया है कि आपके नाम से जो त्यागपत्र की बात आई है, उसमें आप मौजूद नहीं थी. उसकी सच्चाई क्या है. 


वहीं एडीएम संतोष कुमार का कहना है कि त्यागपत्र देने के लिए मौके पर न तो चेयरमैन अंजना बंसल मौजूद थी और न ही अन्य महिला सभासद. अब इन सभी को नोटिस जारी किया गया है.


ये भी पढ़ें


Noida Parking Rules: नोएडा में पार्किंग करते वक्त इस बात का जरूर रखें ध्यान, वरना हो जाएगा हजारों का नुकसान