Shamli News: गन्ने के भुगतान को लेकर राकेश टिकैत ने दी ये चेतावनी, जानिए क्या कहा
राकेश टिकैत आंदोलन खत्म करने के बाद पहली बार शामली पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत में महंगाई बहुत बढ़ गई है तेल और सब्जियों के रेट आसमान छू रहे हैं.
![Shamli News: गन्ने के भुगतान को लेकर राकेश टिकैत ने दी ये चेतावनी, जानिए क्या कहा Shamli News: Payment of sugarcane should be received in 14 days or else there will be agitation Rakesh Tikait ANN Shamli News: गन्ने के भुगतान को लेकर राकेश टिकैत ने दी ये चेतावनी, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/20/1275d98be33b12d031b4a9c3b6255187_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shamli News: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक साल 13 दिन आंदोलन को खत्म करने के बाद पहली बार शामली पहुंचे, जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. टिकैत ने अखिलेश यादव के न्यौते पर कहा कि जिनको चुनाव लड़ना है वह चुनाव लड़े हम चुनाव नहीं लड़ेंगे.
राकेश टिकैत ने कहा कि भारत में महंगाई बहुत बढ़ गई है तेल और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. लखीमपुर खीरी मामले को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी के मामले में राकेश टिकैत ने कहा कि उनके खिलाफ 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज देना चाहिए और पूरी किसान यूनियन पत्रकारों के साथ खड़ी हुई है.
यह आंदोलन युवाओं की ट्रेनिंग थी
वहीं किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि वह ट्रेनिंग थी और ट्रेनिंग पूरी हुई है. यह युवाओं की ट्रेनिंग थी और इस आंदोलन में यूथ ने भाग भी लिया. किसान ट्रैक्टर चलाएगा और जवान टैंक चलाएगा और युवा ट्विटर चलाएगा और हमारी मदद करें. बकाया गन्ना भुगतान को लेकर राकेश टिकैत ने कहा "गन्ना मंत्री सुरेश राणा इसी जनपद से आते हैं लेकिन करोड़ों रुपये आज भी तीनों शुगर मिलों पर बकाया है. सरकार झूठे पोस्टर लगाकर बता रही है कि हमनें इतना पेमेंट कर दिया है. लेकिन यह सब झूठे हैं क्योंकि हमसे सरकार ने कहा था कि गन्ने का पेमेंट 14 दिन में हो जाएगा. जब हम अपना गन्ना डालते हैं तो हमें केवल 14 दिन में ही गन्ने का पेमेंट मिलना चाहिए और ऐसा न करके बीजेपी आंदोलन कराना चाहती है. जिन लोगों ने आंदोलन में हमारी मदद की है उनका हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं."
एमएसपी पर नहीं होती खरीद
राकेश टिकैत ने कहा, "एमएसपी पर खरीद नहीं होती है यह एक बड़ा सवाल है. इन सवालों पर हम भारत सरकार से बातचीत करेंगे. हम उनका धन्यवाद करते हैं. हमें तो चुनाव नहीं लड़ना है. गन्ना पेमेंट बकाया भुगतान को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह आंदोलन कराएंगे भुगतान दे नहीं रहे हैं यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह मिलो पर प्रेशर बना कर उनसे पेमेंट कराए." वहीं शादी के लिए लड़कियों की उम्र बढ़ाए जाने पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.
सरकार ले गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा
गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा को लेकर राकेश टिकैत ने कहा, "उन्हें गृह राज्य मंत्री किसने बना दिया. जब तक सरकार का इस्तीफा नहीं लेगी तब तक ये इसी तरह की हरकतें करते रहेंगे. हमनें तो बीजेपी के लोगों को फ्री कर दिया है अब वह गांव में जाएं वोट मांगने के लिए अब ग्रामीण उनसे पूछेंगे कि महंगाई बढ़ गई है. इसका जवाब दो, गन्ने का पेमेंट नहीं हो रहा है इसका जवाब दो."
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)