Shamli News: कैराना पुलिस (Kairana Police) ने अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है, जहां से 3 तस्करों को गिरफ्तार कर मौके से भारी मात्रा में बने, अधबने तमंचे, कारतूस और तमंचे बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने बताया कि मेरठ से तमंचे के पार्ट्स लाकर उन्हें जोड़कर तमंचे तैयार करते थे. तमंचे कहां सप्लाई किए जाते थे और अवैध कार्य में कौन-कौन शामिल है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.


मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव पावटी कलां के जंगल में अवैध तमंचा फैक्ट्री में तमंचे बनाएं जाने की सूचना पर छापा मारा. जहां से पुलिस ने तमंचे तैयार कर रहें तीन आरोपियों शौकीन, फुरकान, आरिफ को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी जसवीर फरार हो गया. पुलिस ने मौके से 11 तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, तीन जिंदा कारतूस 12 बोर, 4 खोखा कारतूस 12 बोर, 4 अधबने तमंचे 315 बोर, तमंचे बनाने के उपकरण और तमंचे की नाल आदि बरामद किए.


पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने बताया कि तमंचा बनाने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं. जिनके कब्जे से बने, अधबने तमंचे और उपकरण भी बरामद किए गए हैं. इनके साथ कौन-कौन शामिल हैं, उन लोगों की भी जांच कराई जा रहीं हैं. 


आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वें मेरठ से तमंचे के अलग-अलग पार्ट्स लाकर उन्हें जोड़कर तमंचे तैयार करते थे. तमंचे कहां सप्लाई होते थे, किस कीमत में बेचे जाते थे. आरोपियों से पूछताछ के आधार पर जांच कराई जा रहीं है. वहीं अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को एसपी अभिषेक झा ने 10 हजार रुपए का ईनाम देकर पुरस्कृत करने की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: 'रेप और जान से मारने की धमकी, अखिलेश होंगे जिम्मेदार', BJP नेत्री ने दर्ज कराई FIR