Shamli News: शामली के बाबरी थानां क्षेत्र के बनती खेड़ा गांव में राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह गुर्जर ,शामली डीएम जसजीत कौर ने स्कूल के बच्चों के बीच बैठकर मिड डे मील का खाना खाया और ग्रामीणों को तहसील के चक्कर न काटने पड़े इसलिए उन्होंने गांव में ही खसरा खतौनी पेंशन आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र की सुविधा देने की व्यवस्था की बात कही.


अधिकारियों को दिए ये निर्देश
बीजेपी की राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को गति दे और जन कल्याणकारी योजना का लाभ सभी को मिले. साथ ही समस्याओं का हल प्राथमिकता के आधार पर करें. राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि ग्रामीणों को तहसील के चक्कर न काटने पड़े इसलिए उन्हें गांव में ही खसरा खतौनी पेंशन आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र की सुविधा देने की व्यवस्था की बात कही. 


बच्चों के साथ मिड डे मील का खाना भी खाया
इसके बाद राज्य मंत्री ने बनती खेड़ा गांव आदर्श प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में स्टाफ की उपस्थिति देखी, इस दौरान एमएलसी विरेंद्र सिंह डीएम जगजीत कोर ने बच्चों के साथ मिड डे मील का खाना भी खाया. वहीं राज्यमंत्री ने कक्षा 2 के बच्चों से हिंदी की पुस्तकें पढ़वाई. उन्होंने स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण किया. साथ ही बाबरी थाना स्थित अमृत सरोवर का निरीक्षण कर पौधारोपण के निर्देश दिए.


इसी के साथ बाबरी में आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर फर्नीचर वॉल पेंटिग प्रशंसा की. थाना भवन एकादश में नारी सशक्तिकरण कलस्टर का निरीक्षण किया समूह की महिलाओं द्वारा लगाए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. राज्यमंत्री ने शामली जिले में स्कूल और कानून व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विकास कार्यों में गति लाएं.


ये भी पढ़ें:-


Shamli News: बहन को अश्लील मैसेज भेजने पर उठाया ये खौफनाक कदम, आरोपी बोले- कोई पछतावा नहीं, दोनों गिरफ्तार


Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में उमड़ी भक्तों की भीड़, बढ़ाई गई सुरक्षा, PAC, RAF, ATS तैनात