(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shamli Dengue: शामली के एक ही गांव में डेंगू से 10 लोगों की मौत, 80 फीसदी लोग अभी भी बीमार
Shamli Deaths: करीब डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों की आबादी वाले इस गांव में 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में हैं. इसी के साथ 10 लोगों की मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग नहीं जागा है.
Shamli News: शामली (Shamli) में डेंगू बुखार (Dengue Fever) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है. वहीं ताजा मामला शामली के बीनडा गांव का है, जहां पर डेंगू से 10 लोगों की मौत हो गई है. करीब डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों की आबादी वाले इस गांव में 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में हैं. इसी के साथ 10 लोगों की मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग आंखे मूंदे हुए है.
डेंगू से 10 लोगों की मौत
दरअसल, यह मामला शामली के बीनडा गांव का है. जहां पर डेंगू बुखार के बाद 10 लोगों की मौत हो गई है. गांव में फैली गंदगी के कारण इलाके में डेंगू फैला हुआ है. इन सबके बावजूद भी यहां पर अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची है जिसके बाद लोगों ने सीएम से मदद की गुहार लगाई है. करीब डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों की आबादी वाले इस गांव में 80 प्रतिशत लोग बीमार बताए जा रहे हैं, जो कि डेंगू, काला पीलिया और टाइफाइड से ग्रसित हैं. वहीं जिन लोगों की मौत हुई है उनमें महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं.
गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची
ग्रामीणों का कहना है कि इस बीमारी से गांव में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और स्वास्थ्य विभाग अभी भी सोया हुआ है. हमें किसी भी प्रकार की कोई भी मदद नहीं मुहैया कराई जा रही है. यहां तक कि कि हमारे पास इलाज तक के पैसे भी नहीं है. अब हमने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मदद की गुहार लगाई है. उम्मीद है कि जल्द ही हमारी समस्याएं सुनी जाएगी.
यह भी पढ़ें:-