(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा को लेकर शामली प्रशासन की तैयारी पूरी, अधिकारियों को दिए निर्देश
Shamli News: यूपी के शामली में लाखों की संख्या में कांवड़ यात्रियों के आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
Shamli News: श्रावण मास के लगते ही शामली में लाखों की संख्या में कांवड़ यात्रियों के आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिला अधिकारी ने स्वयं कांवड मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया और सफाई, स्वास्थ्य और कांवड़ियों की सुविधाओं से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. स्वास्थ्य कैंप लगाने तथा महिला कांवड़ियों के लिए अलग से व्यवस्था किए जाने कांवड़ मार्ग में मीट की दुकानों को बंद किए जाने का निर्णय भी ले लिया गया है.
अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए
कोरोना काल के चलते पिछले 2 साल से कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध को देखते हुए इस साल श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के कांवड़ यात्रा में शामिल होने की संभावना है. इस संभावना के चलते शामली जिला प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. सोमवार को स्वयं जिला अधिकारी जसजीत कौर ने मुजफ्फरनगर सीमा से लेकर हरियाणा सीमा तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया और इस दौरान कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, इसके लिए पूरे कांवड़ क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांटकर अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर भी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है. सफाई व्यवस्था, सड़क के किनारे गड्ढों को भरना, लाइटिंग व्यवस्था, सड़कों के किनारे स्वास्थ्य कैंप जैसी व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी ने स्वयं निरीक्षण किया तथा कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
करीब 10 लाख कांवड़ यात्रियों के गुजरने की संभावना
जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन का महीना स्टार्ट होने वाला है उसके साथ ही कांवड़ियों का आना भी स्टार्ट हो जाएगा. जितना कांवड़ मार्ग है वो दो पार्ट्स में डिवाइड होता है, एक जो मुजफ्फरनगर से एंटर होकर पानीपत जाते हैं और दूसरा जो मुजफ्फरनगर से एंटर होकर करनाल की तरफ जाएंगे. सभी अधिकारियों में उनकी रिस्पॉन्सिबिलिटी बांट दी गई हैं. इसके अलावा सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट्स भी तैनात किए गए हैं. शामली से हरियाणा को जाने वाले कांवड़ यात्रियों में पानीपत और करनाल की ओर बड़ी संख्या में आते हैं. राजस्थान जाने वाले कांवड़ यात्रियों की तादाद भी काफी संख्या में होती है. इस साल शामली से करीब 10 लाख कांवड़ यात्रियों के गुजरने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-