Shamli News: शामली (Shamli) के कैराना के ढाई फुट के अजीम मंसूरी (Azim Mansoori) के शादी का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. दरअसल, 7 नवंबर को अजीम मंसूरी का निकाह होने जा रहा है. अजीम मंसूरी पिछले कई सालों से शादी के लिए थाने के चक्कर काट रहा था और कैराना कोतवाल से शादी की गुहार लगा रहा था. वह कहता था कि साहब मेरी शादी करवा दो मेरे घरवाले मेरी शादी नहीं करा रहे हैं. जिसके बाद अजीम मंसूरी रातो रात मशहूर हो गया और करीब हजारों रिश्ते उसके लिए आए. जिसके बाद 7 नवंबर 2022 को अजीम मंसूरी शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बता दें कि यह मामला शामली के कैराना का है जहां पर ढाई फीट अजीम मंसूरी के शादी का इंतजार खत्म हो गया है. कैराना के ढाई फुट के अजीम मंसूरी अपनी शादी के लिए कैराना कोतवाल से थाने में तहरीर देकर गुहार लगा रहे थे कि साहब मेरी शादी घरवाले नहीं करते हैं, आप मेरी शादी करवा दीजिए लेकिन लेकिन अल्लाह ने अजीम मंसूरी की सुन ली और अजीम मंसूरी के शादी का इंतजार खत्म हो गया. अजीम मंसूरी के गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा, मेरठ और भी कई जगहों से रिश्ते आए और आखिर में हापुड़ की रहने वाली अजीम मंसूरी के हाइट की लड़की मिल गयी जिससे अजीम मंसूरी का रिश्ता तय हो गया है.
'इन सबको दूंगा निमंत्रण'
अजीम मंसूरी अपनी शेरवानी का नाप देने के लिए शामली के एक टेलर के पास पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपनी शेरवानी का नाप दिया और फिर एक अच्छी सी शेरवानी बनवाने के लिए टेलर से कहा कि 7 नवंबर को मेरी शादी है और मेरी अच्छी सी शेरवानी बना दीजिए. अजीम मंसूरी और कपड़े लेने के लिए भी एक शोरूम में गए जहां पर उन्होंने अपने लिए कपड़े भी खरीदें. अजीम मंसूरी का कहना है कि मुलायम सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे मैंने घर वालों को कहा था कि मुझे वहां पर ले चलो लेकिन कोई मुझे वहां पर लेकर नहीं गया.
मैं अपनी शादी का कार्ड अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपनी शादी में निमंत्रण दूंगा और उनसे गुजारिश करूंगा कि वह भी मेरी शादी में ज़रूर आए. मैं बहुत खुश हूं कि मेरी शादी हापुड़ में तय हुई है. अब मेरा सपना पूरा होने जा रहा है. अल्लाह ने मेरी दुआ कबूल कर ली है. मेरी वाइफ ने बीकॉम कर ली है. मेरी शादी में बॉबी देओल और सलमान खान जरूर आएंगे. मैं खुद जाकर उनको निमंत्रण देकर आऊंगा.
यह भी पढ़ें:-
Prayagraj News: तूल पकड़ता जा रहा वकील की मौत का मामला, अब डॉक्टर्स की संस्था ने दी ये चेतावनी