Shamli News: शामली में दोस्त का कत्ल, ईंट से पीट-पीटकर हत्या मामले में दो गिरफ्तार
Shamli News: शामली जनपद दो दोस्तों ने मिलकर अपने दोस्त सुनील की ड्यूटी जाने के दौरान ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मात्र 24 घंटे में हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
![Shamli News: शामली में दोस्त का कत्ल, ईंट से पीट-पीटकर हत्या मामले में दो गिरफ्तार Shamli News Two arrested in connection with murder of friend in Shamli ANN Shamli News: शामली में दोस्त का कत्ल, ईंट से पीट-पीटकर हत्या मामले में दो गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/20/765d679f52fb08b2f8120bcb7cdb9bb4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shamli News: शामली जनपद की सदर कोतवाली पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में गांव के ही दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने मिलकर दोस्त के साथ हुए विवाद के चलते बेरहमी से हत्या कर दी थी. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है और 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करने का दावा किया है. शामली जनपद में एक बार फिर विश्वास और दोस्ती का कत्ल हुआ है. एक दोस्त दो अन्य दोस्तों को अपनी गाड़ी में लेकर हरिद्वार घुमाने गया. उनका किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ.
दोस्त की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार
घर आने के बाद बीती 19 तारीख की सुबह दोनों दोस्तों ने मिलकर अपने दोस्त सुनील की ड्यूटी जाने के दौरान ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी. दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस ने तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू की और मात्र 24 घंटे में हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि हरिद्वार घूमने के दौरान हुए विवाद में सुनील की दोनों ने मिलकर हत्या की थी.
ईंट से पीट-पीटकर दिया वारदात को अंजाम
इस मामले में सीओ सिटी श्रेठा ठाकुर का कहना है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहावड़ी में 19 तारीख की सुबह संविदा विद्युत कर्मी सुनील कुमार की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मात्र 24 घंटे के अंदर ही हत्या में शामिल आरोपी हरेंद्र और भूरा को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने ही मिलकर दोस्त की हत्या की थी. पुलिस ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है.
Reliance Aramco Deal: 15 अरब डॉलर का रिलायंस-अरामको सौदा रद्द, नए सिरे से होगा मूल्यांकन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)