Shamli News: शामली (Shamli) की बाबरी थाना पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार देर रात मुठभेड़ हो गई है. पकड़े गए बदमाशों में से एक बदमाश गोली लगने के बाद घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी की हिस्ट्री खंगालाने में जुट गई है. तो वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश के लिए काम्बिंग कर रही है. पकड़ा गया बदमाश दर्जनों से ज्यादा किसानों के ट्यूबवेल पर घटनाओं को अंजाम देने में शामिल था.


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यह मामला जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र का है. जहां पर किसानों के ट्यूबवेल पर लूट और चोरी की घटना के मामलों की अपराधिक घटनाएं बढ़ रही थी. वहीं पुलिस ने उक्त मामले में मुखबिर की सटीक सूचना पर बदमाशों पर घेराबंदी करके मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गोली लगने पर गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहा है. पकड़ा गया बदमाश अंतरराज्य गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जिसने किसानों की ट्यूबवेल पर कई घटनाओं को अंजाम दिया है.


आरोपी का दूसरा साथी फरार
पकड़ा गया बदमाश राशिद कांधला का रहने वाला है. इसी के साथ दूसरा साथी फरार है. पकड़े गए आरोपी से एक देसी तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक दीवार तोड़ने वाला बरखा, एक बाइक बरामद हुई है. पकड़े गए बदमाश पर करीब आधा दर्जन मुकदमे शामली से और सोनीपत हरियाणा में भी मामला दर्ज है. इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि बाबरी थाना क्षेत्र के दर्जनों किसानों के यहां पर कुछ दिन पहले चोरी की घटना हुई थी जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया. आरोपी कांधला थाना क्षेत्र का रहने वाला है.


ये भी पढ़ें:-


Mau: पति को सता रहा पत्नी का खौफ, 100 फीट ऊंचे पेड़ को बना लिया आसरा, अब महिलाओं को हुई ये समस्या


Free Ration: यूपी में योगी सरकार अब नहीं देगी मुफ्त राशन, लोगों को चुकाने होंगे इतने रुपए