Shamli News: पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, आरोपी आसिफ राणा गिरफ्तार
Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी मामले में पुलिस ने आरोपी आसिफ राणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![Shamli News: पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, आरोपी आसिफ राणा गिरफ्तार Shamli police arrest accused Asif Rana for making indecent remarks against PM Modi Shamli News: पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, आरोपी आसिफ राणा गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/9f8826d3e3569d0dd344bc9ce7d3e45b1715346136338708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shamli News: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के शामली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है. आरोप ने पीएम मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इस पोस्ट लेकर लोगों की नाराज़गी के बाद पुलिस ने आरोपी आसिफ़ राणा सौहंजनी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
खबर के मुताबिक आरोपी आसिफ राणा ने प्रधानमंत्री को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों को इस्तेमाल किया गया था. देखते ही देखते ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद लोग इस पोस्ट को देखकर भड़क उठे थे और कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
पुलिस ने आरोपी आसिफ राणा को गिरफ्तार किया
ये मामला शामली के थाना थानाभवन क्षेत्र के गया सौहजनी उमरपुर का बताया जहां है, जहां रहने वाला आसिफ़ राणा सौहजनी ने पीएम मोदी को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभद्र टिप्पणी की थी. इस पोस्ट को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली. जिसके बाद लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार करने और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया और तत्काल आरोपी की तलाश शुरू करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कहा आरोपी आसिफ राणा सौहंजनी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लोगों में इस पोस्ट को लेकर आक्रोश था, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
Watch: मेरठ टोल पर कहासुनी के बाद कार चालक ने महिला कर्मी को रौंदा, CCTV में दिखी भयावह घटना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)